Cricket
पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर से छेड़छाड़, PCB ने कोच को किया निलंबित, जाने पूरा मामला

पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर से छेड़छाड़, PCB ने कोच को किया निलंबित, जाने पूरा मामला

PAK vs ENG: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हुआ भारी नुकसान, जबकी 17 साल बाद इंग्लैंड टीम किया थी दौरा- Check Out
Pakistan Women Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने महिला खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ के आरोप (Allegations of Molestation) में अपने राष्ट्रीय स्तर के एक कोच को निलंबित कर दिया है। एक महिला क्रिकेटर ने मुल्तान क्षेत्र के कोच नदीम इकबाल (Nadeem Iqbal) पर छेड़छाड़ के आरोप लगाये है। नदीम अपने समय के प्रसिद्ध तेज गेंदबाज थे […]

Pakistan Women Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने महिला खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ के आरोप (Allegations of Molestation) में अपने राष्ट्रीय स्तर के एक कोच को निलंबित कर दिया है। एक महिला क्रिकेटर ने मुल्तान क्षेत्र के कोच नदीम इकबाल (Nadeem Iqbal) पर छेड़छाड़ के आरोप लगाये है। नदीम अपने समय के प्रसिद्ध तेज गेंदबाज थे और उन्होंने उसी टीम के लिए प्रथम श्रेणी पदार्पण किया जिसके लिए महान तेज गेंदबाज वकार युनूस खेलते थे।

PCB के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि उन्होंने इस मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या नदीम ने बोर्ड के साथ अपनी नौकरी की शर्तों का उल्लंघन किया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘जाहिर तौर पर हम ऐसी कोई आपराधिक जांच नहीं कर सकते जो पुलिस को करनी है, लेकिन हमारी जांच से पता चलेगा कि क्या उसने हमारे अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन किया है।’’

Pakistan Women Cricket: पचास साल के नदीम (Nadeem Iqbal) ने प्रथम श्रेणी के 80 मैच खेले है और वह एक समय वकार से भी बेहतर गेंदबाज माने जाते थे।

पीड़ित महिला क्रिकेटर ने पुलिस को दी शिकायत में दावा किया है कि वह कुछ साल पहले मुल्तान में पीसीबी महिला ट्रायल के लिए गई थी जब नदीम वहां मौजूद कई कोच में से एक थे।

पीड़िता ने यहां जारी वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ उसने मुझे महिला टीम में चुनने और बोर्ड में नौकरी दिलाने का वादा किया और मेरे करीब आ गया। वह मेरा यौन शोषण करता रहा और इसमें उसके कुछ दोस्त भी शामिल थे।  उसने मेरा वीडियो भी बना लिया और बाद में ब्लैकमेल करता रहा।’’

यह भी देखें – IPL Latest News: आईपीएल 2 अलग अलग स्तरों में होना चाहिए, पंजाब किंग्स के सह मालिक ने रखी अपनी राय

इससे पहले 2014 में, पांच युवा महिला क्रिकेटरों ने मुल्तान के एक निजी क्रिकेट क्लब के अधिकारियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

पिछले साल पाकिस्तान के टेस्ट लेग स्पिनर यासिर शाह पर भी एक युवती का यौन उत्पीड़न करने में अपने दोस्त की मदद और बाद में उसे धमकाने का आरोप (Allegations of Molestation) लगा था। शिकायतकर्ता ने हालांकि बाद में यासिर के खिलाफ आरोप वापस ले लिए लेकिन उसके दोस्त के खिलाफ अदालत में मामला अभी लंबित है। पीटीआई भाषा

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick