Cricket
Pakistan Tour of England: पाकिस्तान की लगातार हार से भड़के Wasim Akram, आयोजकों को लिया निशाने पर

Pakistan Tour of England: पाकिस्तान की लगातार हार से भड़के Wasim Akram, आयोजकों को लिया निशाने पर

Pakistan Tour of England: पाकिस्तान की लगातार हार से भड़के Wasim Akram, आयोजकों को लिया निशाने पर – हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की करारी हार पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने आयोजकों को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा है कि इसके असल जिम्मेदार तो आयोजक […]

Pakistan Tour of England: पाकिस्तान की लगातार हार से भड़के Wasim Akram, आयोजकों को लिया निशाने पर – हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की करारी हार पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने आयोजकों को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा है कि इसके असल जिम्मेदार तो आयोजक है जो तुरंत तुरंत दौरे को जिमावे जैसे दौरों को प्लान कर रहे हैं। यूके में पाकिस्तान टीम को एक नई नवेली इंग्लैंड टीम (Pakistan Tour of England) ने वनडे सीरीज में 3-0 से व्हाइटवॉश कर दिया। उसे बाद खेली गई टी20 सीरीज में भी पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) सिर्फ पहला मैच जीतने के बाद 2-1 से सीरीज गंवा बैठा। हालांकि जिम्बाब्वे में खेली गई टेस्ट और टी20 सीरीज (Pakistan Tour of Zimbabwe) में उन्होंने जीत हासिल की थी।

अकरम ने पाकिस्तान टीम के मैनेजमेंट को BCCI से सीख लेने को कहा जिसकी दो टीमें इस वक्त दुनिया के दो अलग-अलग कोने में मौजूद हैं। उनका मानना है की ऐसी सीरीज (Pakistan Tour of Zimbabwe) भी जरुरी होती हैं लेकिन पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा करने के लिए बड़ी टीमों के साथ खेलने की जरूरत है।

अकरम ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर कहा, “मैं उस जीनियस से मिलना चाहता हूं जिसने जिम्बाब्वे के दौरे का आयोजन किया है। मैं उसे अतिरिक्त बधाई देना चाहता हूं और कहना चाहता हूं कि ‘अच्छा किया, आपने बहुत अच्छा काम किया है’। इससे हमें कोई फायदा नहीं होने वाला है। यह केवल उनके लिए मददगार होगा। चार साल में एक बार, मैं इसके साथ ठीक हूं। यदि आप भारत से तुलना करते हैं। उनकी एक टीम श्रीलंका में है, दूसरी इंग्लैंड में है। और वे दूसरी टीम बना सकते हैं। उन्होंने 10 साल पहले अपनी प्रणाली में सुधार किया। उन्होंने पैसा निवेश किया और पेशेवरों को मैनेजमैंट में लाया।”

वर्तमान में क्रिकेट समिति के सदस्य अकरम (Wasim Akram) ने लोगों से उनके लिए खिलाड़ियों की सिफारिश करना बंद करने का अनुरोध किया। पूर्व तेज गेंदबाज 2018 में पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket Team) की स्थिति की देखरेख करने के लिए छह और पूर्व क्रिकेटरों के साथ समिति में शामिल हुए।

उन्होंने कहा, “प्रिय पाकिस्तानियों, प्लीज … मैं शिक्षित लोगों के बारे में बात कर रहा हूं। फोन करना बंद करो। सिफारिशें बंद करो। यह 21वीं सदी है। चयन से पहले, मुझे फोन आता है, ‘इस खिलाड़ी को चुनें, उस खिलाड़ी को चुनें।’ अगर आप चाहते हैं कि कोई खिलाड़ी किसी खिलाड़ी की तरफ देखे तो यह अलग बात है, लेकिन उस व्यक्ति को चुनने के लिए कहना शर्मनाक है।”

Pakistan Tour of West Indies: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 28 जुलाई से वेस्टइंडिज के खिलाफ उनकी धरती पर 4 मैचों की टी20 सीरीज और दो टेस्ट मैच (Pakistan Tour of West Indies) खेलना हैं।

ये भी पढ़ें – India Vs England 2021: Rohit Sharma को लेकर Brad Hogg का बड़ा बयान, कहा – इंग्लैंड सीरीज से रोहित के करियर की दिशा तय होगी

Editors pick