Cricket
Pakistan Super League 2022: अगले साल जनवरी-फरवरी में होगा PSL का 7वां सीजन, जानिए किस टीम ने सबसे ज्यादा खिताब जीते

Pakistan Super League 2022: अगले साल जनवरी-फरवरी में होगा PSL का 7वां सीजन, जानिए किस टीम ने सबसे ज्यादा खिताब जीते

Pakistan Super League 2022: जनवरी-फरवरी में होगा PSL का 7वां सीजन
Pakistan Super League 2022: अगले साल जनवरी-फरवरी में होगा PSL का 7वां सीजन, जानिए किस टीम ने सबसे ज्यादा खिताब जीते- पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022 Schedule) के शुरुआती 6 सीजन की सफलता के बाद अब 7वां सीजन भी आने की तैयारी में है। PSL 2022 टूर्नामेंट अगले साल जनवरी और फरवरी के बीच कराया जाएगा। […]

Pakistan Super League 2022: अगले साल जनवरी-फरवरी में होगा PSL का 7वां सीजन, जानिए किस टीम ने सबसे ज्यादा खिताब जीते- पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022 Schedule) के शुरुआती 6 सीजन की सफलता के बाद अब 7वां सीजन भी आने की तैयारी में है। PSL 2022 टूर्नामेंट अगले साल जनवरी और फरवरी के बीच कराया जाएगा। इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) और PSL फ्रेंचाइजी के बीच सहमति भी बन गई है। दोनों के बीच शुक्रवार को वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए मीटिंग हुई थी।

Pakistan Super League 2022: PSL में 6 टीमें हैं। यह कराची किंग्स, लाहौर कलंदर्स, मुल्तान सुल्तान्स, क्वैटा ग्लाडिएटर्स, पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) हैं।

वीडियो कॉन्फेंसिंग मीटिंग में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के CEO वसीम खान के अलावा बोर्ड के बाकी सीनियर अधिकारी शामिल रहे। इनके अलावा 5 फ्रेंचाइजी की ओर से 1-1 अधिकारी भी मीटिंग में मौजूद रहे। सिर्फ कराची फ्रेंचाइजी से 2 ऑफिसर शामिल हुए थे।

इस्लामाबाद टीम ने सबसे ज्यादा 2 खिताब जीता
पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत 2016 में हुई थी। पहला सीजन इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) ने अपने नाम किया था। टीम ने फाइनल में क्वैटा ग्लाडिएटर्स को शिकस्त दी थी। अब तक इस्लामाबाद टीम ने ही सबसे ज्यादा 2 खिताब जीते हैं। 2021 सीजन में मुल्तान सुल्तान्स टीम चैंपियन रही थी। उसने फाइनल में पेशावर जाल्मी को शिकस्त दी थी।

ये भी पढ़ें: IND vs SL: तीसरे वनडे में 5 खिलाड़ियों को क्यों डेब्यू कराया, कप्तान धवन ने किया खुलासा, हार का कारण भी बताया

पेशावर ने सबसे ज्यादा 4 बार फाइनल खेला
अब तक पेशावर जाल्मी ने सबसे ज्यादा 4 बार फाइनल खेला है। इसमें उसने एक बार खिताब अपने नाम किया। पेशावर टीम ने 2017 में क्वैटा ग्लाडिएटर्स को हराकर खिताब जीता था। यह टूर्नामेंट का दूसरा सीजन था।

लाहौल कलंदर्स अब तक खिताब नहीं जीत सकी
पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौल कलंदर्स अकेली टीम है, जो अब तक खिताब नहीं जीत सकी। उसने एक बार फाइनल खेला है। लाहौल कलंदर्स को 2020 सीजन के फाइनल में कराची किंग्स के हाथों शिकस्त मिली थी।

Editors pick