Cricket
Pakistan Political Crisis: इमरान खान की कुर्सी जाने के बाद PCB अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं रमीज़ राजा, रिपोर्ट

Pakistan Political Crisis: इमरान खान की कुर्सी जाने के बाद PCB अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं रमीज़ राजा, रिपोर्ट

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज़ राजा (Ramiz Raja) इमरान खान (Imran Khan) को देश के प्रधानमंत्री के पद से हटाने के बाद अपने पद से इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं। रमीज़ राजा, जो इमरान की तरह एक पूर्व पाकिस्तानी कप्तान भी हैं, वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) […]

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज़ राजा (Ramiz Raja) इमरान खान (Imran Khan) को देश के प्रधानमंत्री के पद से हटाने के बाद अपने पद से इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं। रमीज़ राजा, जो इमरान की तरह एक पूर्व पाकिस्तानी कप्तान भी हैं, वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की बैठकों के लिए दुबई में हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

एक रिपोर्ट के अनुसार मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि रमीज राजा ने इस बारे में अपने करीबी दोस्तों से सलाह मशविरा किया है और वो आईसीसी बैठक के बाद इसपर फैसला ले सकते हैं।

एक अधिकारी ने रविवार को कहा, “रमीज़ केवल इमरान के आग्रह पर बोर्ड के अध्यक्ष बनने के लिए सहमत हुए थे, जिनके लिए रमीज़ सहित उनकी कप्तानी में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों का बहुत सम्मान है। इससे पहले रमीज़ एक क्रिकेट कमेंटेटर के तौर पर अपना करियर बना चुके थे और काफी व्यस्त कॉमेंटेटर माने जाते थे। लेकिन इमरान के आग्रह पर वह सभी मीडिया संपर्कों को छोड़कर बोर्ड के अध्यक्ष बनने के लिए तैयार हो गए थे।”

यह भी पढ़ें: IPL 2022: ऋषभ पंत के हाथ से छूटा बल्ला, फिर भी गेंद पहुंची बाउंड्री के पार, देखें वीडियो

रमीज ने प्रधानमंत्री को यह भी स्पष्ट कर दिया था कि वह तब तक बोर्ड में बने रहेंगे जब तक वह (इमरान खान) प्रधानमंत्री होंगे। सूत्र ने कहा कि “इमरान को अब प्रधानमंत्री के रूप में हटा दिया गया है,तो ऐसे में रमीज़ के रहने की बहुत संभावना नहीं है, जब तक कि नया प्रधानमंत्री खुद ही उनसे कार्यकाल पर बने रहने के लिए ना कहे।”

आपको बता दें कि पीसीबी अध्यक्ष के रूप में रमीज़ राजा ने एहसान मनी की जगह ली थी, वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के 36वें अध्यक्ष और चौथे क्रिकेटर हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick