Cricket
Pakistan New Coach: Gary Kirsten को मुख्य कोच बनाना चाहता है पाकिस्तान, दो और उम्मीदवार रेस में शामिल

Pakistan New Coach: Gary Kirsten को मुख्य कोच बनाना चाहता है पाकिस्तान, दो और उम्मीदवार रेस में शामिल

Pakistan New Coach: Gary Kirsten को मुख्य कोच बनाना चाहता है पाकिस्तान, दो और उम्मीदवार रेस में शामिल-Pakistan Cricket Board, pcb
Pakistan New Coach: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) को मिस्बाह उल हक के जाने के बाद एक मुख्य कोच की तलाश है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए दिग्गज क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक को अंतरिम कोच बनाया गया है। इस दौरान टीम ने भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की और फिर न्यूजीलैंड को भी हराया। […]

Pakistan New Coach: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) को मिस्बाह उल हक के जाने के बाद एक मुख्य कोच की तलाश है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए दिग्गज क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक को अंतरिम कोच बनाया गया है। इस दौरान टीम ने भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की और फिर न्यूजीलैंड को भी हराया। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट मुश्ताक के साथ आगे नहीं बढ़ना चाहती है। अब यह पता चला है कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और भारत के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) को पीसीबी (pcb) कोच बनाना चाहती है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Pakistan New Coach: इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत को 2011 में वर्ल्ड कप दिलाने वाले कोच कर्स्टन को हेड कोच बनाना चाहती है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के मिकी आर्थर पाकिस्तान के कोच रह चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के साइमन कैटिच और इंग्लैंड के पीटर मूर्स भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: इमरान खान ने क्यों पहनी थी टाइगर वाली टीशर्ट, Babar Azam एंड प्लेयर्स क्यों रखते हैं अपने पास नेशनल फ्लैग, जानिए कारण

Pakistan New Coach: कैटिच आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के असिस्टेंट कोच के तौर पर काम कर चुके हैं। वे आईपीएल 2021 के पहले फेज में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कोच थे। दूसरे चरण में वे टीम के साथ नहीं गए थे। ऐसे में टीम के डायरेक्टर माइक हेसन को कोच पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली थी। अगर पीटर मूर्स की बात करें तो वे दो बार इंग्लैंड के कोच रह चुके हैं। उन्होंने हाल ही में नॉटिंघशायर के साथ तीन साल कांट्रैक्ट किया है।

Pakistan New Coach, Pakistan, Pakistan Cricket Board, Gary Kirsten, pcb

टी20 वर्ल्ड कप से पहले मुख्य कोच मिस्बाह ने गेंदबाजी कोच वकार यूनिस के साथ अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद पीसीबी ने पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक को अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया। उनके साथ पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक को गेंदबाजी कोच बनाया। ये सभी बदलाव पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज राजा के पीसीबी प्रमुख (pcb) बनने के बाद हुए।

Gary Kirsten-Pakistan Cricket Board: घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस से बताया कि रमीज राजा एक पूर्णकालिक विदेशी कोच नियुक्त करने के पक्ष में हैं। इसके लिए पीसीबी (pcb) के अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को मनाने की जरूरत है, क्योंकि आजकल अधिकांश कोच फ्रेंचाइजी क्रिकेट से जुड़ने के इच्छुक हैं। क्योंकि, इसकी अवधि कम होती है।

Also Read: T20 World Cup: Imran Khan wore Tiger T-Shirt in 1992, Babar Azam’s Pakistan team carrying national flag in kit-bags, check why

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick