Cricket
T20 World Cup से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में मची हलचल, मुख्य कोच Misbah ul Haq और गेंदबाजी कोच Waqar Younis का इस्तीफा

T20 World Cup से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में मची हलचल, मुख्य कोच Misbah ul Haq और गेंदबाजी कोच Waqar Younis का इस्तीफा

Pakistan Cricket Team, Pakistan Cricket Team head coach, Misbah ul Haq, Pakistan bowling coach, Waqar Younis, Misbah ul Haq resign, Waqar Younis resign, T20 World Cup
T20 World Cup से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में मची हलचल, मुख्य कोच Misbah ul Haq और गेंदबाजी कोच Waqar Younis का इस्तीफा-  टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। सीनियर टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने अपने पद से […]

T20 World Cup से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में मची हलचल, मुख्य कोच Misbah ul Haq और गेंदबाजी कोच Waqar Younis का इस्तीफा-  टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। सीनियर टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार (6 अगस्त) को ही न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान हुआ था। उस समय मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम के सामने यह जानकारी दी गई थी कि टीम मैनेजमेंट की घोषणा जल्द की जाएगी। तब से यह कयास लगने शुरू हो गए थे कि मिस्बाह की छुट्टी हो सकती है। Pakistan Cricket Team, Pakistan Cricket Team head coach, Misbah ul Haq, Pakistan bowling coach, Waqar Younis, Misbah ul Haq resign, Waqar Younis resign, T20 World Cup- follow hindi.insidesport.in

न्यूजीलैंड की टीम 11 सितंबर को तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंचेगी। वहीं, पाकिस्तानी टीम 8 सितंबर को इस्लामाबाद में जुटेगी। पीसीबी ने दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक और पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक को सीरीज के लिए अंतरिम कोच नियुक्त किया है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम मैनेजमेंट की घोषणा बाद में होगी।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup Pakistan Squad: पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का ऐलान, पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और शोएब मलिक का नहीं हुआ चयन

पीसीबी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “मिस्बाह और वकार को सितंबर 2019 में नियुक्त किया गया था और अभी भी उनके अनुबंध में एक साल बाकी है।” मिस्बाह ने अपने बयान में कहा, “वेस्टइंडीज सीरीज के बाद जमैका में क्वारेंटाइन के दौरान मुझे पिछले 24 महीनों के साथ-साथ आगे के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बारे में सोचने का मौका मिला। आगे मुझे काफी समय अपने परिवार से दूर और बायो-बबल में बिताना पड़ेगा। इसलिए मैंने पद से हटने का फैसला किया है।”

मिस्बाह ने कहा, “मैं समझता हूं कि यह समय इसके (इस्तीफे) लिए आदर्श नहीं है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं आने वाली चुनौतियों के लिए मानसिक रूप से तैयार हूं। कोई नया व्यक्ति यह जिम्मेदारी उठाए और टीम को सही दिशा में आगे बढ़ाए। पिछले 24 महीने पूरी तरह से सुखद रहे हैं। मैं अपनी टीम और प्रबंधन को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आगामी आयोजनों में शुभकामनाएं देता हूं और जब भी वे पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए मैदान में उतरेंगे तो हर बार उनका समर्थन करता रहूंगा।”

दूसरी ओर, वकार यूनिसर ने कहा, “जब मिस्बाह ने मुझे अपना निर्णय और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया तो मेरे लिए इस्तीफा देना आसान था क्योंकि हम एक साथ आए थे। एक जोड़ी के रूप में सामूहिक रूप से काम किया था और अब एक साथ इस्तीफा भी दिया है। युवाओं सहित पाकिस्तान के गेंदबाजों के साथ काम करना सबसे अधिक संतोषजनक रहा है क्योंकि उन्होंने अब प्रगति दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले 16 महीनों में बायो-बबल का प्रभाव पड़ा है। यह कुछ ऐसा है जो हमने अपने खेल के दिनों में कभी अनुभव नहीं किया था।”Pakistan Cricket Team, Pakistan Cricket Team head coach, Misbah ul Haq, Pakistan bowling coach, Waqar Younis, Misbah ul Haq resign, Waqar Younis resign, T20 World Cup- follow hindi.insidesport.in

 

Editors pick