Cricket
Pakistan Cricket Infighting: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट में शुरू हुई अंदरूनी कलह, सीईओ ने कहा ‘सब ठीक है’

Pakistan Cricket Infighting: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट में शुरू हुई अंदरूनी कलह, सीईओ ने कहा ‘सब ठीक है’

Babar Azam, Pakistan Cricket Infighting, Pakistan squad, PCB CEO Wasim Khan, T20 World Cup squad
Pakistan Cricket Infighting: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट में शुरू हुई अंदरूनी कलह, सीईओ ने कहा ‘सब ठीक है’- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम के टीम के माहौल से नाखुश होने की खबरें “तथ्यात्मक रूप से गलत” हैं। […]

Pakistan Cricket Infighting: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट में शुरू हुई अंदरूनी कलह, सीईओ ने कहा ‘सब ठीक है’- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम के टीम के माहौल से नाखुश होने की खबरें “तथ्यात्मक रूप से गलत” हैं। बता दें, पाकिस्तान ने सोमवार को अपनी 15 सदस्यीय टी20 विश्व कप टीम की घोषणा की थी और उसके बाद कई रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि कप्तान बाबर आजम चुनी गई टीम से नाखुश हैं। Babar Azam, Pakistan Cricket Infighting, Pakistan squad, PCB CEO Wasim Khan, T20 World Cup squad

ये भी पढ़ें- National Sports Awards: पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद, पदक विजेता देवेंद्र झझारिया, और मुक्केबाज सरिता देवी राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की चयन समिति में शामिल

उन्होंने आगे कहा, “मंगलवार दोपहर को कुछ खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पीसीबी बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य रमिज राजा के साथ एक स्वस्थ और सकारात्मक बैठक की, जिसमें क्रिकेट के ब्रांड पर आम सहमति बनी। जिसे आगामी सीरीज के लिए तैयार किया गया है। यह महत्वपूर्ण है कि सामूहिक रूप से हम टीम के पीछे मजबूती से खड़े हों ताकि उनके पास अगले महीने आईसीसी टी 20 विश्व कप में जाने से पहले स्थिरता, समर्थन और फोकस हो।”

पाकिस्तान क्रिकेट चयनकर्ताओं ने सोमवार को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ आगामी T20I और ICC T20 विश्व कप 2021 के लिए एक अनुभवी, अच्छी तरह से संतुलित और शानदार 15-खिलाड़ियों का चयन किया है। मध्यक्रम में तेज बल्लेबाजी करने वाले आसिफ अली और खुशदिल शाह को भी टीम में शामिल किया गया है।

15 खिलाड़ियों की टीम में पांच बल्लेबाज (आसिफ अली, बाबर आजम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज और सोहैब मकसूद), दो विकेटकीपर-बल्लेबाज (आजम खान और मोहम्मद रिजवान), चार ऑलराउंडर (इमाद वसीम, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर और शादाब खान) और चार तेज गेंदबाज (हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद हसनैन और शाहीन शाह अफरीदी) Babar Azam, Pakistan Cricket Infighting, Pakistan squad, PCB CEO Wasim Khan, T20 World Cup squad

Editors pick