PAK vs ZIM: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे पर 2-0 से किया क्लीन स्वीप, पारी और 147 रन से हराया
PAK vs ZIM: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे पर 2-0 से किया क्लीन स्वीप, पारी और 147 रन से हराया-पाकिस्तान ने सोमवार को दूसरे…

PAK vs ZIM: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे पर 2-0 से किया क्लीन स्वीप, पारी और 147 रन से हराया-पाकिस्तान ने सोमवार को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को पारी और 147 रन से हराकर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया.
पाकिस्तान को चौथे दिन जीत के लिये केवल एक विकेट की जरूरत थी। शाहीन शाह अफरीदी ने दिन के पांचवें ओवर में ही ल्यूक जोंगवे (37) को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराकर जीत की औपचारिकता पूरी की.
ये भी पढ़ें- क्रिस गेल का मजेदार VIDEO वायरल, खाया अपने जीवन का सबसे बड़ा बर्गर
Pakistan win the second #ZIMvPAK Test and the series 2-0#HarHaalMainCricket | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/WiPHd0lGC4
— Pakistan Cricket Live (@TheRealPCB_Live) May 10, 2021
हसन अली ने पहली पारी में पांच विकेट लिये थे। जिम्बाब्वे पहली पारी में केवल 132 रन बना पाया था और उसे फालोआन के लिये मजबूर होना पड़ा था. पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज आबिद अली के नाबाद 215 और अजहर अली के 126 रन की मदद से अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 510 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी.
पाकिस्तान ने इसी मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट मैच पारी और 116 रन से जीता था.