Cricket
PAK vs WI 2nd T20I LIVE: पाकिस्तान ने 9 रन से जीता मुकाबला, 2-0 से सीरीज अपने नाम की; शाहीन ने झटके 3 विकेट- Follow Live update

PAK vs WI 2nd T20I LIVE: पाकिस्तान ने 9 रन से जीता मुकाबला, 2-0 से सीरीज अपने नाम की; शाहीन ने झटके 3 विकेट- Follow Live update

PAK vs WI 2nd T20I LIVE: बाबर आजम ने दूसरे मैच में जीता टॉस, वेस्टइंडीज की टीम पहले करेगी गेंदबाजी-, Pakistan vs West Indies
PAK vs WI 2nd T20I LIVE: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर पाकिस्तान ने 172 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज […]

PAK vs WI 2nd T20I LIVE: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर पाकिस्तान ने 172 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 163 रन ही बना सकी। पाकिस्तान ने 9 रन से मुकाबला जीतने के साथ ही 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 63 रनों से हरा दिया था। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

शादाब खान ने खेली तूफानी पारी

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 30 गेंदों पर 38 रन बनाए। वहीं हैदर अली ने 31, इफ्तिखार अहमद ने 32 और शादाब खान ने अंत में आकर 12 गेंदों पर 28 रन की तूफानी पारी खेली। शादाब को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वेस्टइंडीज की ओर से ओडियन स्मिथ ने 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं अकील होसेन, ओशाने थॉमस, रोमारियो शेफर्ड और हेडन वॉल्श ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

ब्रैंडन किंग ने 43 गेंदों पर 67 रन बनाए

वेस्टइंडीज की ओर से ब्रैंडन किंग ने 43 गेंदों पर 67 रन बनाए। विकेट कीपर निकोलस पूरन ने 26 और रोमारियो शेफर्ड ने 19 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली। वहीं पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने 3;  मोहम्मद नवाज, हारिस रउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

वेस्टइंडीज की पारी का लाइव अपडेट

  • 17 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन, आखिरी 3 ओवर में 42 रनों की दरकार।
  • 16 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है। वेस्टइंडीज का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 127 रन है। वेस्टइंडीज को जीत के लिए आखिरी चार ओवरों में 46 रन चाहिए।
  • 14 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। वेस्टइंडीज ने 3 विकेट खोकर 102 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 36 गेंदों पर 71 रन की दरकार है।
  • 11 ओवर को खेल समाप्त हो चुका है। वेस्टइंडीज ने 3 विकेट खोकर 85 रन बना लिए हैं। ब्रैंडन किंग और रोवमैन पॉवेल क्रीज पर हैं।
  • 6 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है। वेस्टइंडीज का स्कोर 50/2 है। ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन अब क्रीज पर।
  • वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा, शमर ब्रूक्स मोहम्मद नबाज के ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट हुए। ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन अब क्रीज पर।

https://twitter.com/MairajAhmmed/status/1470384508860088327

  • 3 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन।
  • वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, शाई होप 1 रन बनाकर लौटे पवेलियन। ब्रैंडन किंग और शमर ब्रूक्स क्रीज पर।
  • वेस्टइंडीज ने पहले दो ओवर में बिना कोई विकेट खोए 16 रन बनाए। शाई होप और ब्रैंडन किंग क्रीज पर।

Batsmen R B 4S 6S SR
Mohammad Rizwan (WK) c Shai Hope b Odean Smith 38 30 4 1 126.67
Babar Azam (C) runout (Nicholas Pooran / Hayden Walsh) 7 7 1 0 100.00
Fakhar Zaman st Nicholas Pooran b AJ Hosein 10 5 1 0 200.00
Haider Ali c Shamarh Brooks b Odean Smith 31 34 4 0 91.18
Iftikhar Ahmed c Nicholas Pooran b Oshane Thomas 32 19 1 2 168.42
Mohammad Nawaz c Rovman Powell b Hayden Walsh 1 3 0 0 33.33
Asif Ali c Rovman Powell b Romario Shepherd 9 7 0 1 128.57
Shadab Khan Not out 28 12 1 3 233.33
Mohammad Wasim runout (Romario Shepherd / Nicholas Pooran) 5 3 1 0 166.67
Haris Rauf Not out 0 0 0 0 0.00
Extra 11 (b 0, w 7, nb 0, lb 4)
Total 172/8 (20)
Yet To Bat S Afridi
BOWLING O M R W ECON
Akeal Hosein 4 0 16 1 4.00
Oshane Thomas 3 0 35 1 11.67
Romario Shepherd 3 0 29 1 9.67
Hayden Walsh 4 0 30 1 7.50
Dominic Drakes 3 0 34 0 11.33
Odean Smith 3 0 24 2 8.00
Fall Of Wickets FOW Over
Babar Azam 1-14 2.3
FK Zaman 2-38 4.1
Mohammad Rizwan 3-86 11.1
Haider Ali 4-109 13.6
Mohammad Nawaz 5-111 14.4
Asif Ali 6-124 16.2
Iftikhar Ahmed 7-141 17.6
Mohammad Wasim 8-171 19.5

पाकिस्तान की पारी का लाइव अपडेट:

  • पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन बनाए। शादाब खान ने अंत में आकर 12 गेंदों पर 28 रन की तूफानी पारी खेली।
  • पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा, आसिफ अली 9 रन बनाकर कैच आउट हुए।
  • 15 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है। पाकिस्तान की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। 113 रन पर पाक टीम के पांच खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके हैं।
  • पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिरा, मोहम्मद नबाज 1 रन बनाकर लौटे पवेलियन
  • पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा। हैदर अली 31 रन बनाकर हुए आउट।
  • पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, मोहम्मद रिजवान 30 गेंदों पर 38 रन बनाकर ओडियन स्मिथ का शिकार हुए।
  • 10 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 73 रन। मोहम्मद रिजवार 36 और हैदर अली 16 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 35 गेंदों पर 35 रन की साझेदारी हो चुकी है।
  • पांच ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 39 रन है।
  • पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, फखर जमान 5 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए।
  • पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, कप्तान बाबर आजम 7 रन बनाकर रन आउट हुए।
  • पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है वहीं वेस्टइंडीज ने डेवोन थॉमस की जगह हेडन वॉल्श को टीम में शामिल किया है।
  • पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), शमर ब्रूक्स, रोवमैन पॉवेल, ओडियन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, हेडन वॉल्श, अकील होसेन, ओशाने थॉमस

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हैदर अली, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हारिस रउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी

 

PAK vs WI 2nd T20I LIVE,(PAK vs WI 1st T20 match): वेस्टइंडीज टीम को पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में अपने सीनियर प्लेयर्स की कमी लगातार खली विशेषकर बल्लेबाजी में। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज 200 तक के बड़े स्कोर का पीछा करने में नाकाम रही। वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। जिसके जवाब में वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज कोई कमाल नहीं दिखा पाए। शाई होप ने 31, कप्तान निकोलस पूरन ने 18, रोवमैन पॉवेल ने 23 और ओडियन स्मिथ ने 24 रन की पारी खेली। इन पारियों की बदौलत वेस्ट इंडीज 19 ओवर में 10 विकेट खोकर 137 रन ही बनाए।

PAK vs WI 2nd T20I LIVE,(PAK vs WI 1st T20 match): वेस्ट इंडीज के प्रदर्शन को देखकर उनके सीनियर खिलाड़ियों की कमी का अंदाजा लगाया जा सकता था। इंडीज के तीन वरिष्ठ खिलाड़ी कोविड की वजह से इस दौरे में शामिल नहीं हो सके।

ये भी पढ़ें- PAK vs WI 1st T20I: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 63 रन से हराया, एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 18 टी20 मैच जीतने वाली पहली टीम बनी

मैच के बाद से वेस्ट इंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने कहा कि “हमें 200 रन का टारगेट मिला था। हमें लगा कि हम इस टारगेट को आसानी से पार कर सकते हैं लेकिन जैसा कि सबको पता है हमारे पास युवा खिलाड़ियों की टीम हैं। जिसे अभी मैदान में जमने में समय लगेगा।” कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले को जीतकर पाक टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। इसके साथ ही पाक टीम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 18 टी20 इंटरनेशनल जीतने वाली टीम बन गई है।

 

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Editors pick