Cricket
PAK vs NZ: पाकिस्तान दौरे को रिशेड्यूल कर रहा न्यूजीलैंड, रमीज ने दिए अच्छी खबर मिलने के संकेत

PAK vs NZ: पाकिस्तान दौरे को रिशेड्यूल कर रहा न्यूजीलैंड, रमीज ने दिए अच्छी खबर मिलने के संकेत

PAK vs NZ: पाकिस्तान दौरे को रिशेड्यूल कर रहा न्यूजीलैंड, रमीज ने दिए अच्छी खबर मिलने के संकेत
New Zealand rescheduling Pakistan tour, Pakistan Cricket Board, PCB chief Ramiz Raja: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख रमीज राजा ने खुलासा किया है कि बोर्ड के बजट का 50 प्रतिशत हिस्सा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से मिलने वाले अनुदान से आता है जबकि वैश्विक संस्था को अधिकांश राजस्व भारत से मिलता है। वहीं रमीज ने […]

New Zealand rescheduling Pakistan tour, Pakistan Cricket Board, PCB chief Ramiz Raja: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख रमीज राजा ने खुलासा किया है कि बोर्ड के बजट का 50 प्रतिशत हिस्सा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से मिलने वाले अनुदान से आता है जबकि वैश्विक संस्था को अधिकांश राजस्व भारत से मिलता है। वहीं रमीज ने संकेत दिए कि एक हफ्ते के समय में न्यूजीलैंड के खिलाफ स्थगित सीरीज से जुड़ी अच्छी खबर आ सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड ने जो किया वह अस्वीकार्य है क्योंकि उन्होंने अब तक हमारे साथ कोई सूचना साझा नहीं की है कि किस आधार पर उन्होंने पाकिस्तान में सीरीज रद्द की। लेकिन अब वह श्रृंखला का कार्यक्रम दोबारा तय करने का प्रयास कर रहे हैं। ’’

PAK vs NZ: गुरुवार को इस्लामाबाद में अंतर प्रांतीय मामलों की सीनेट की स्थाई समिति के समक्ष पेश रमीज ने कहा कि समय आ गया है कि पीसीबी आईसीसी से मिलने वाले कोष पर अपनी निर्भरता कम करे और स्थानीय बाजार से जरूरत पूरी करे।

पीसीबी प्रमुख ने कहा, ‘‘आईसीसी राजनीतिक रंग में रंगी संस्था है जो एशियाई और पश्चिमी गुटों में बंटी है और इसका 90 प्रतिशत राजस्व भारत से आता है।’’

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2021, IND vs Pak: PCB चीफ रमीज राजा का फरमान, कहा- भारत को हरा दिया तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिलेंगे ब्लैंक चेक

PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा आईपीसी की सीनेट स्टैंडिंग समिति की बैठक में ये बात कही। राजा ने कहा – एक बड़े इन्वेस्टर (निवेशक) ने मुझे कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वह ब्लैंक चेक देंगे, लेकिन ऐसा तब जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम आगामी वर्ल्डकप में भारतीय टीम को हराएगी।

T20 World Cup: 10th October D-Day for final squad submission, selectors to discuss Hardik & Chahal with Shastri & Kohli: Follow LIVE Updates

Editors pick