Cricket
PAK vs NED: बाबर आजम की खराब फॉर्म जारी, ट्विटर पर पाकिस्तानी फैंस ने लिया निशाने पर तो भारतीय ले रहे हैं मजे: Check OUT

PAK vs NED: बाबर आजम की खराब फॉर्म जारी, ट्विटर पर पाकिस्तानी फैंस ने लिया निशाने पर तो भारतीय ले रहे हैं मजे: Check OUT

PAK vs NED: पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और उनकी ये खराब फॉर्म इस विश्व कप (T20 World Cup 2022) में देखने को मिल रही है। इस विश्व कप के पहले दो मैचों में फ्लॉप रहने के बाद आज नीदरलैंड के खिलाफ एक आसान […]

PAK vs NED: पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और उनकी ये खराब फॉर्म इस विश्व कप (T20 World Cup 2022) में देखने को मिल रही है। इस विश्व कप के पहले दो मैचों में फ्लॉप रहने के बाद आज नीदरलैंड के खिलाफ एक आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए भी बाबर का बल्ला (Babar Azam Poor Form) नहीं चला। हालांकि, पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 7 विकेट से मात देकर इस टी20 विश्व कप की पहली जीत हासिल की है। इस मुकाबले में बाबर आजम 5 गेंदों में 4 रन ही बना पाए और रन आउट होकर वापस लौट गए। उनके वर्ल्ड कप में अभी तक के प्रदर्शन से उनके फैंस और कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर खुश नहीं हैं। सभी उनकी खराब फॉर्म को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। खेल से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए। 

बाबर की खराब फॉर्म पाकिस्तान टीम के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है। बाबर टीम के ओपनिंग बल्लेबाज़ हैं और उनका जल्दी आउट हो जाना टीम के लिए किसी भी मायने में ठीक नहीं होता है। टीम का कमज़ोर मिडिल ऑर्डर उनके आउट हो जाने के बाद पारी को अच्छी तरह से संभाल नहीं पा रहा है।

बाबर आज़म के करियर की बात करें तो वे मौजूदा वक़्त में पाकिस्तान के तीनों फॉर्मेट में कप्तान हैं। उन्होंने अब तक अपनी टीम के लिए 42 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 47.30 की औसत से 3122 रन बनाए हैं। वहीं, 92 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 59.79 की औसत से 4664 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 93 मैचों की 88 पारियों में 43.08 की औसत से 3231 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनका स्ट्राइक रेट 120.60 का रहा है।

PAK vs NED: बाबर आजम की खराब फॉर्म जारी, ट्विटर पर पाकिस्तानी फैंस ने लिया निशाने पर तो भारतीय ले रहे हैं मजे: Check OUT

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick