Cricket
PAK vs HK Highlights: बल्लेबाजी के बाद घातक गेंदबाज, 155 रनों से पाकिस्तान की बड़ी जीत, मोहम्मद रिजवान बने प्लेयर ऑफ़ द मैच

PAK vs HK Highlights: बल्लेबाजी के बाद घातक गेंदबाज, 155 रनों से पाकिस्तान की बड़ी जीत, मोहम्मद रिजवान बने प्लेयर ऑफ़ द मैच

PAK vs HK Highlights: बल्लेबाजी के बाद घातक गेंदबाज, 155 रनों से पाकिस्तान की बड़ी जीत, मोहम्मद रिजवान बने प्लेयर ऑफ़ द मैच
PAK vs HK Highlights: एशिया कप (Asia Cup 2022) में ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच शुक्रवार को पाकिस्तान और हांगकांग के बीच (Pakistan vs Hong Kong) खेला गया। हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग को जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य दिया, जवाब […]

PAK vs HK Highlights: एशिया कप (Asia Cup 2022) में ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच शुक्रवार को पाकिस्तान और हांगकांग के बीच (Pakistan vs Hong Kong) खेला गया। हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग को जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य दिया, जवाब में हांगकांग की पूरी टीम 38 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान ने 155 रनों से मैच अपने नाम किया।

प्लेयर ऑफ़ द मैच – मोहम्मद रिजवान – बाबर आजम के रूप में पाकिस्तान को पहला झटका बहुत जल्दी लगा था। रिजवान ने पहले फखर और फिर खुशदिल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। प्रेशर में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अर्धशतक लगाया। रिजवान ने नॉट आउट 78 रनों की पारी खेली. रिजवान प्लेयर ऑफ़ द मैच बने।

बेस्ट कैच ऑफ़ द मैच – खुशदिल शाह

हांगकांग की पारी – 38/10 (10.4 Over) – हाइलाइट्स / स्कोरकार्ड / विकेट्स 

हांगकांग के लिए कप्तान निजाकत खान और यासीम मुर्तजा ने पारी की शुरुआत की। शुरूआती 2 ओवरों में दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी की, लेकिन नसीम शाह द्वारा डाले गए तीसरे ओवर में हांगकांग को 2 विकेट गवाने पड़े। ओवर की पहली गेंद पर नसीम ने कप्तान निजाकत खान को कैच आउट कराया, इसके बाद पांचवी गेंद पर खतरनाक बल्लेबाज बाबर हयात को शून्य पर पवेलियन भेजा।

शाहनवाज धानी की गेंद पर खुशदिल शाह ने मुश्किल कैच पकड़ा और बल्लेबाज यासीम मुर्तजा को पवेलियन भेजा। पॉवरप्ले पाकिस्तानी गेंदबाजों के नाम रहा, हांगकांग ने पॉवरप्ले में 25 रन बनाकर 3 विकेट गवाए।

पॉवरप्ले खत्म होने के बाद पहला ओवर लेकर आए शादाब खान ने दूसरी गेंद पर एजाज खान को पवेलियन भेजा। एजाज बोल्ड आउट हुए।

हांगकांग की पारी ढेर, शादाब ने को मिले 4 विकेट

हांगकांग की पारी 38 रनों पर ढेर हो गई। हांगकांग के बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के आगे विफल रहे और भारत के सामने जैसा प्रदर्शन किया उससे भी खराब पाकिस्तान के खिलाफ किया। पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज शादाब खान ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। मोहम्मद नवाज को 3 और नसीम शाह को 2 विकेट मिली।

Batsmen R B 4S 6S SR
Nizakat Khan (C) c Asif Ali b Naseem Shah 8 13 1 0 61.54
Yasim Murtaza c Khushdil Shah b Shahnawaz Dahani 2 7 0 0 28.57
Babar Hayat b Naseem Shah 0 4 0 0 0.00
Kinchit Shah lbw b Mohammad Nawaz 6 10 1 0 60.00
Aizaz Khan b SH Khan 1 6 0 0 16.67
Scott McKechnie (WK) b Mohammad Nawaz 4 6 0 0 66.67
Zeeshan Ali c Iftikhar Ahmed b Mohammad Nawaz 3 5 0 0 60.00
Haroon Arshad b SH Khan 3 4 0 0 75.00
Ehsan Khan Not out 0 1 0 0 0.00
Ayush Shukla b SH Khan 1 5 0 0 20.00
Mohammad Ghazanfar lbw b SH Khan 0 4 0 0 0.00
Extra 10 (b 0, w 8, nb 0, lb 2)
Total 38/10 (10.5)
Yet To Bat
BOWLING O M R W ECON
Naseem Shah 2 0 7 2 3.50
Shahnawaz Dahani 2 1 7 1 3.50
Iftikhar Ahmed 1 0 3 0 3.00
Haris Rauf 1 0 6 0 6.00
Shadab Khan 2.5 0 8 4 2.82
Mohammad Nawaz 2 0 5 3 2.50

हांगकांग के विकेट्स

10th WICKET – 10.4 Over – मोहम्मद गजनफर (0) – शादाब खान ने पारी का अंतिम विकेट चटकाया, उन्होंने बल्लेबाज को एलबीडबल्यू आउट किया। बल्लेबाज ने रिव्यु लिया और टीवी पर अंपायर कॉल के तहत विकेट स्टंप से टकरा रही थी। इस विकेट के साथ हांगकांग की पारी खत्म, और एशिया कप का सफर भी।

9th WICKET – 10.1 Over – आयुष शुक्ला (1) – शादाब खान का ये लगातार दूसरी गेंद पर विकेट, उन्होंने पिछले ओवर की अंतिम गेंद पर विकेट लिया था. इस गेंद पर उन्होंने आयुष शुक्ला को बोल्ड किया.

8th WICKET – 9.1 Over – जीशान अली (3) – मोहम्मद नवाज की गेंद पर बल्लेबाज बड़े शॉट के लिए गए, लेकिन शॉट में ताकत नहीं और सामने खड़े इफ्तिखार अहमद ने आसान सा कैच पकड़ा।

7th WICKET – 8.6 Over – अरशद मोहम्मद (3) – शादाब खान ने ओवर की आखिरी गेंद पर बल्लेबाज को बोल्ड किया।

6th WICKET- 7.5 Over – स्कॉट मैककेचनी (4) – मोहममद नवाज की गेंद पर बल्लेबाज पूरी तरह चकमा खाए। दोनों पैरों के अंदर से गैप बनाकर गेंद सीधा विकेट को उड़ाती हुई।

5th WICKET – 7.3 Over – किंचित शाह (6) – मोहम्मद नवाज की ये गेंद सीधा बल्लेबाज के पेड पर जाकर लगी, अंपायर ने आउट दिया जिस पर बल्लेबाज ने रिव्यु लिया। अंपायर कॉल और बल्लेबाज को आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा, ये हांगकांग की पारी का 5वां विकेट।

4th WICKET – 6.2 Over – एजाज खान (1) – पॉवरप्ले खत्म होने के बाद पहला ओवर लाए शादाब खान ने ओवर की दूसरी ही गेंद पर विकेट हासिल किया। एजाज खान जगह बनाकर ऑफ में खेलना चाहते थे, लेकिन पूरी तरह मिस हुए और बोल्ड।

3rd WICKET – 4.5 Over – यासीम मुर्तजा (2) – शाहनवाज धनी ने यासीम मुर्तजा को कैच आउट कराया। गेंदबाज से अधिक ये विकेट फील्डर खुशदिल शाह का, क्योंकि उन्होंने एक मुश्किल कैच को सफलता से पकड़ा और बल्लेबाज को पवेलियन भेजा।

2nd WICKET – 2.5 Over – बाबर हयात (0) – नसीम शाह का इस ओवर में दूसरा विकेट, उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज बाबर हयात को शून्य पर पवेलियन भेजा।

1st WICKET – 2.1 Over – निजाकत खान (8) – नसीम शाह ने ओवर की पहली गेंद पर बल्लेबाज को कैच आउट करायाv बल्लेबाज ऑफ में खिलाड़ी के ऊपर से शार्ट मरना चाहते थे, लेकिन आसिफ अली के लिए आसान सा कैच।

पाकिस्तान की पारी – 193/2 (20 Over) – हाइलाइट्स / स्कोरकार्ड / विकेट्स 

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की सलामी जोड़ी के रूप में आए। शुरूआती ओवरों में हांगकांग के गेंदबाजों ने दबाव बनाया, उन्होंने दोनों बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स लगाने से रोककर रखा। तीसरे ओवर में बाबर आजम ने कुछ रिस्क लिए, जिसका नतीजा उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। गेंदबाज एहसान खान ने तीसरे ओवर की पांचवी गेंद बाबर आजम को आउट किया, उन्होंने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच पकड़ा. बाबर और रिजवान की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 13 रन बनाए।

पहली विकेट के बाद मोहम्मद रिजवान ने फखर जमन के साथ मिलकर पारी को अच्छे तरीके से आगे बढ़ाया। रिजवान के साथ जमन ने भी अच्छे शॉट्स लगाए और सिंगल रन लेने का भी कोई मौका नहीं छोड़ा।

मोहम्मद रिजवान ने शुरुआत में संभलकर खेला और फिर तेज अंदाज में बल्लेबाजी की। रिजवान ने 14वें ओवर में सिंगल के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। रिजवान ने 42 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की।

मोहममद रिजवान और फखर जमन की शतकीय साझेदारी, एहसान खान ने तोड़ी

रिजवान के बाद फखर जमन ने भी अर्धशतक जड़ा, उन्होंने 38 गेंदों में अपने पचास रन पूरे किए। रिजवान अपना अर्धशतक लगाकर 17वें ओवर में पवेलियन लौटे। फखर जमन और मोहम्मद रिजवान ने दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की। फखर जमन को भी एहसान खान ने आउट किया, वह एजाज खान के हाथों कैच आउट हुए।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए खुशदिल शाह ने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर 64 रनों की साझेदारी की. खुशदिल और रिजवान दोनों नॉट आउट रहे। मोहम्मद रिजवान ने 57 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली, इसमें उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का लगाया। खुशदिल शाह ने 15 गेंदों में ताबड़तोड़ अंदाज में 35 रन बनाए। खुशदिल ने इस पारी में 5 छक्के लगाए। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 193 रन बनाए।

Batsmen R B 4S 6S SR
Mohammad Rizwan (WK) Not out 78 57 6 1 136.84
Babar Azam (C) c & b Ehsan Khan 9 8 1 0 112.50
Fakhar Zaman c Aizaz Khan b Ehsan Khan 53 41 3 2 129.27
Khushdil Shah Not out 35 15 0 5 233.33
Extra 18 (b 0, w 17, nb 1, lb 0)
Total 193/2 (20)
Yet To Bat Iftikhar AhmedSH KhanAsif AliMohammad NawazHaris RaufNaseem ShahShahnawaz Dahani
BOWLING O M R W ECON
Haroon Arshad 2 0 14 0 7.00
Ayush Shukla 3 0 33 0 11.00
Ehsan Khan 4 0 28 2 7.00
Aizaz Khan 3 0 44 0 14.67
Yasim Murtaza 4 0 36 0 9.00
Mohammad Ghazanfar 4 0 38 0 9.50

पाकिस्तान के विकेट्स

2nd WICKET – 16.1 Over – फखर जमन (53) – एहसान खान ने इस शतकीय साझेदारी को तोड़ा और फखर को कैच आउट कराया।

1st WICKET – 2.5 Over – बाबर आजम (9) – एहसान खान ने अच्छी गेंद डाली, सीधा लाइन पर जिस पर बाबर आजम सीधा खेलना चाहते थे। एहसान खान ने डाइव लगाकर गेंद को लपका, एक अच्छा कैच और बड़े बल्लेबाज को सस्ते में पवेलियन लौटाया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पाकिस्तान की प्लेइंग 11 – बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), फखर जमन, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हैरिस रउफ, शाहनवाज दहानी

हांगकांग की प्लेइंग 11 – नज़ाकत खान (कप्तान), यासीम मुर्तजा, बाबर हयात, किंचित शाह, ऐजाज खान, सकॉट मक्केच्ने (विकेट कीपर), ज़ीशान अली, हारुन अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद ग़ज़नफ़र

7:00 pm IST – टॉस – हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

Asia Cup 2022 Live: पाकिस्तान बनाम हांगकांग लाइव प्रसारण

भारत में मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर अलग अलग भाषाओं में होगा। लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगा। मोबाइल यूजर्स हॉटस्टार एप पर मैच लाइव देख सकते हो, साथ में जियो टीवी ऐप जैसी लाइव मोबाइल टीवी ऐप पर भी मैच लाइव देख सकते हो।

पाकिस्तान का पिछला रिकॉर्ड उन्हें फेवरेट बनाता है लेकिन जिस तरह हांगकांग ने भारत के खिलाफ खेला, उससे साफ़ है कि हांगकांग पाकिस्तान के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी।

PAK vs HK Live Score – मैच का शेड्यूल

  • तारीख – 2 सितंबर, 2022
  • टॉस समय – हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
  • स्थान – शारजाह क्रिकेट ग्राउंड

Pakistan vs Hong Kong Live : दोनों टीमों का स्क्वॉड

पाकिस्तान के एशिया कप स्क्वॉड में शामिल प्लेयर्स

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमा, हैदर अली, हैरिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज़ दहानी, उस्मान क़ादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली

हांगकांग के एशिया कप स्क्वॉड में शामिल प्लेयर्स 

नज़ाकत खान (कप्तान), किंचित शाह, ज़ीशान अली, हारुन अरशद, बाबर हयात, आफताब हुसैन, अतीक इक़बाल, ऐज़ाज़ खान, एहसान खान, स्कॉट मक्केचिने, ग़ज़नफ़र मोहम्मद, यास्मीन मुर्तज़ा, धनंजय राओ, वाजिद शाह, आयुष शुक्ल, अहन त्रिवेदी, मोहम्मद वहीद

PAK vs HK Highlights: मैच से पहले

बाबर और बाबर के बीच होगी जंग

एक तरफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम होंगे तो दूसरी तरफ हांगकांग के बाबर हयात। बेशक बाबर का नाम बड़ा है लेकिन एशिया कप में बाबर हयात का रिकॉर्ड बहुत बड़ा है। बाबर हयात अभी एशिया कप के टी20 फॉर्मेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बाबर हयात ने 2016 में 122 रनों की पारी खेली थी, जो अभी सर्वाधिक है।

बाबर हयात ने भारत के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी की थी, उन्होंने 35 गेंदों पर हांगकांग के लिए सर्वाधिक 41 रन बनाए थे।

PAK vs HK Live Score: पाकिस्तान की सबसे बड़ी समस्या

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोट की वजह से बाहर हैं, लेकिन भारत के खिलाफ खेले कई प्लेयर्स भी अनफिट नजर आए जो पाकिस्तान के लिए एक बड़ी मुसीबत बन सकता है। हालांकि पहले मैच से बाहर रहने वाले हसन अली इस मैच की प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick