Cricket
PAK vs ENG: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आलोचना करने वाले को अपने बल्ले से दिया मुहतोड़ जवाब, जाने क्या कहा Check Out…

PAK vs ENG: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आलोचना करने वाले को अपने बल्ले से दिया मुहतोड़ जवाब, जाने क्या कहा Check Out…

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आलोचना करने वाले को अपने बल्ले से दिया मुहतोड़ जवाब, जाने क्या कहा Check Out…
PAK vs ENG: इंग्लैंड (England) के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में गुरुवार को पाकिस्तान (Pakistan) ने शानदार बैटिंग के दम पर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच में बाबर आजम (Babar Azam) ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली। बाबर ने 66 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों से नाबाद 110 रन बनाए और […]

PAK vs ENG: इंग्लैंड (England) के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में गुरुवार को पाकिस्तान (Pakistan) ने शानदार बैटिंग के दम पर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच में बाबर आजम (Babar Azam) ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली। बाबर ने 66 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों से नाबाद 110 रन बनाए और अपनी टीम को एक आसान जीत दिला दी। बाबर आजम का टी20 इंटरनेशनल में ये दूसरा शतक है। गौरतब है कि बाबर आजम के स्ट्राइक रेट को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा हो रही थी। उनके स्ट्राइक रेट पर काफी सवाल भी उठाए जा रहे थे और उनकी आलोचना की जा रही थी। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने ताबड़तोड़ शतक लगाया और टीम को मैच जिता दिया। इसके बाद बाबर आजम ने अपने आलोचकों के लिए एक खास संदेश भी दे दिया है। खेल से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

PAK vs ENG: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आलोचना करने वाले को अपने बल्ले से दिया मुहतोड़ जवाब, जाने क्या कहा Check Out…

बाबर आजम ने कहा कि लोग हमारी आलोचना के लिए तैयार बैठे रहते हैं

आपको बता दें कि मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबर आजम ने कहा ‘हमारी कोशिश यही होती है कि परिस्थितियों के हिसाब से खेलें और जो चीजें हमारे हाथ में है वो करें। साथ ही कहा कि हम बाहर के लोगों की बातें नहीं सुनते हैं और ना ही उसे टीम में लाने देते हैं। जब हम अच्छा खेलते हैं तब भी हमारी आलोचना होती है और जब खराब खेलते हैं तब तो सब इसका इंतजार कर ही रहे होते हैं। मैंने और रिजवान ने इस मुकाबले में परिस्थितियों के हिसाब से खेला।

आपको बता दें कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों की टी20 एशिया कप के दौरान काफी आलोचना हुई थी। कहा जा रहा था कि दोनों धीमी बल्लेबाजी करते हैं, हालांकि कि अब ये दोनों ही दिग्गजों ने इसका करारा जवाब दे दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में दोनों ने 203 रन की नाबाद साझेदारी करके पाकिस्तान को 10 विकेट से बड़ी जीत दिलाई। इस तरह से 7 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

 

Editors pick