Cricket
PAK vs AUS Semifinal: पाकिस्तानी बल्लेबाज Mohammad Rizwan ने रचा इतिहास; क्रिस गेल, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भी ऐसा नहीं कर सके

PAK vs AUS Semifinal: पाकिस्तानी बल्लेबाज Mohammad Rizwan ने रचा इतिहास; क्रिस गेल, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भी ऐसा नहीं कर सके

PAK vs AUS Semifinal: पाकिस्तानी बल्लेबाज Mohammad Rizwan ने रचा इतिहास; क्रिस गेल, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भी ऐसा नहीं कर सके
PAK vs AUS Semifinal, T20 World Cup 2021, 1000 T20I runs: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने टी-20 इंटरनेशनल में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए इतिहास रच दिया है। उन्होंने (Rizwan T20 Records) जो कारनामा किया है, वह आज तक यूनिवर्सल बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल के अलावा […]

PAK vs AUS Semifinal, T20 World Cup 2021, 1000 T20I runs: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने टी-20 इंटरनेशनल में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए इतिहास रच दिया है। उन्होंने (Rizwan T20 Records) जो कारनामा किया है, वह आज तक यूनिवर्सल बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल के अलावा भारतीय कप्तान रहे विराट कोहली और मौजूदा कैप्टन रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भी नहीं कर सके हैं।

दरअसल, मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में एक हजार रन (1000 T20I runs) पूरे कर लिए हैं। अब तक यह उपलब्धि दुनिया का कोई भी खिलाड़ी हासिल नहीं कर सका है। रिजवान (Rizwan T20 Records) ने जो कारनामा किया है, वह इतिहास में सुनहरे अक्षरों के लिखा जाएगा और इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाएगा। भविष्य में जब भी सवाल आएगा कि टी-20 इंटरनेशनल के एक कैलेंडर ईयर में सबसे पहले हजार रन किसने बनाए थे, तो रिजवान का नाम ही लिखा जाएगा।

टेस्ट में क्लेम हिल ने बनाया था रिकॉर्ड
PAK vs AUS Semifinal, T20 World Cup 2021: यह सवाल ठीक उसी तरह है, जिस तरह टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे पहले हजार रन किसने बनाए थे। इसका जवाब है कि टेस्ट में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर क्लेम हिल (Clem Hill) ने यह उपलब्धि हासिल की थी। यह रिकॉर्ड आज से 119 साल पहले यानी सन् 1902 में बना था। तब क्लेम हिल ने एक कैलेंडर ईयर में 1060 टेस्ट रन बनाए थे।

वनडे में डेविड गॉवर का नाम दर्ज
यदि वनडे फॉर्मेट की बात करें तो इसमें आज से 38 साल पहले यह रिकॉर्ड बनाया गया था। यह उपलब्धि इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड गॉवर ने हासिल की थी। गॉवर ने 1983 में एक कैलेंडर ईयर में 1086 वनडे रन बनाए थे। यानि अब टेस्ट और वनडे के बाद टी-20 फॉर्मेट को भी एक हजारी बल्लेबाज मिल गया है। क्लेम हिल और डेविड गॉवर के बाद अब रिजवान का नाम इतिहास में दर्ज हो गया है।

रिजवान ने यह उपलब्धि
PAK vs AUS Semifinal, T20 World Cup 2021: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को (11 नवंबर) को खेला जा रहा है। इसी मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान टीम ने 177 रन का टारगेट सेट किया। इसमें मोहम्मद रिजवान ने 52 बॉल पर 67 रन की पारी खेली। इसी दौरान उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में अपने एक हजार रन भी पूरे किए।

Editors pick