Cricket
PAK vs AUS LIVE: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले सामने आया Matthew Hayden का नया अवतार, पाकिस्तान टीम की बस में बजाया गिटार; Watch Video

PAK vs AUS LIVE: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले सामने आया Matthew Hayden का नया अवतार, पाकिस्तान टीम की बस में बजाया गिटार; Watch Video

PAK vs AUS LIVE: Australia के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले सामने आया Matthew Hayden का नया अवतार, Pakistan टीम की बस में बजाया गिटार
PAK vs AUS LIVE-Matthew Hayden-Pakistan-Australia-Pakistan Australia semi final: पाकिस्तान के बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर हेडन का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में हेडन गिटार बजा रहे हैं। इसके साथ ही वह एक गाना भी गुनगुना रहे हैं। इस वीडियो पर पाकिस्तानी […]

PAK vs AUS LIVE-Matthew Hayden-Pakistan-Australia-Pakistan Australia semi final: पाकिस्तान के बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर हेडन का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में हेडन गिटार बजा रहे हैं। इसके साथ ही वह एक गाना भी गुनगुना रहे हैं। इस वीडियो पर पाकिस्तानी और हेडन के फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

नए अवतार में नजर आए हेडन
पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से बुधवार को एक वीडियो ट्वीट किया। इस वीडियो में पाकिस्तान के बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन एक नए अवतार में नजर आ रहे हैं। वह बस में बैठे हैं और गिटार बजा रहे हैं। इसके साथ ही वह गाना भी गा रहे हैं। बस में पाकिस्तान की पूरी टीम भी बैठी हुई है। लेकिन अपने गाने में काफी मग्न हैं।

बंदा बड़े कमाल का है
हेडन की इस वीडियो पर उनके और पाकिस्तानी टीम के फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, वाओ बंदा बड़े कमाल का है। वहीं कुछ फैंस लिख रहे हैं जीत कर ही आना पाकिस्तान, एक अन्य यूजर ने लिखा कि 90के दशक के पसंदीदा क्रिकेटर। वहीं कुछ यूजर्स ने हेडन को सबसे अच्छा कोच करार दिया।

गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबला
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच खेला जाएगा। यह मैच दुबई में गुरुवार (11 नवंबर) को खेला जाएगा। मैच से पहले पाकिस्तान टीम के बैटिंग कोच मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी देते हुए तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) की जमकर तारीफ की थी।

ये भी पढ़ें: T20 world cup 2021: जानें टी20 विश्वकप के 7 सीजन में किस भारतीय खिलाड़ी ने बनाए हैं सर्वाधिक रन, किस गेंदबाज को मिले सर्वाधिक विकेट

हेडन ने की थी अफरीदी की तारीफ
हेडन ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी में रफ्तार के साथ क्वालिटी जैसे हथियार की भी भरमार है। व्हाइट बॉल क्रिकेट में अमूमन देखा गया है कि स्विंग ज्यादा समय तक देखने को नहीं मिलती, खासकर टी-20 फॉर्मेट में सीम बॉल की संख्या के आधार पर मायने रखती है न कि ओवरों की संख्या के।

राहुल को आउट करने वाली बॉल शानदार थी
Pakistan vs Australia, T20 World Cup 2021: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर हेडन (Matthew Hayden) ने कहा था कि टी-20 फॉर्मेट में अच्छी बॉल काफी घातक और विनाशकारी हो सकती हैं, जैसा ही हमने लोकेश राहुल के खिलाफ देखा था। पिछले 2-3 महीनों में मैंने इस देश में जितनी भी शानदार डिलेवरी (बॉल) देखीं, उनमें राहुल को आउट करने वाली बॉल भी एक है।

अफरीदी की बॉलिंग में फिलेंडर की भी मेहनत
PAK vs AUS LIVE-Matthew Hayden-Pakistan-Australia-Pakistan Australia semi final: हेडन ने कहा था कि शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के पास हर स्ट्राइक बॉलर की तरह शानदार गति और क्वालिटी है। साथ ही दिन ब दिन उनकी तैयारी, रिकवरी और बाकी योग्यता शानदार तरीके से निखरती जा रही है। इसमें वर्नोन फिलेंडर की मेहनत भी काफी हद तक मददगार रही है।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick