Cricket
ODI Records: ऐसे 2 भारतीय बल्लेबाज, जिन्हें दुनिया का कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया आज तक OUT

ODI Records: ऐसे 2 भारतीय बल्लेबाज, जिन्हें दुनिया का कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया आज तक OUT

ODI Records: ऐसे 2 भारतीय बल्लेबाज, जिन्हें दुनिया का कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया आज तक OUT
ODI Records: क्रिकेट (Cricket Records) एक ऐसा खेल है जहां एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज का प्रदर्शन देखने को मिलता है। जो अपनी बल्लेबाजी (Indian Batsman Performance) के दौरान मैदान पर बड़े-बड़े शॉट जड़ते हैं। ऐसे बल्लेबाजों को लोग बहुत ज्यादा देखना भी पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपको ये पता है कि कुछ […]

ODI Records: क्रिकेट (Cricket Records) एक ऐसा खेल है जहां एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज का प्रदर्शन देखने को मिलता है। जो अपनी बल्लेबाजी (Indian Batsman Performance) के दौरान मैदान पर बड़े-बड़े शॉट जड़ते हैं। ऐसे बल्लेबाजों को लोग बहुत ज्यादा देखना भी पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपको ये पता है कि कुछ बल्लेबाज ऐसे भी रहे हैं जिन्हें वनडे क्रिकेट (ODI) में आज तक दुनिया का कोई भी गेंदबाज आउट ही नहीं कर पाया। आज हम ऐसे 2 भारतीय बल्लेबाजों (Indian Batsman) की बात करने वाले हैं जो कभी वनडे क्रिकेट में आउट नहीं हुए।  खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwari)

इस लिस्ट में पहले नंबर पर सौरभ तिवारी का नाम दर्ज है। तिवारी ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया, तो उन्हें धोनी का डुप्लीकेट बताया जाता था। क्योंकि सौरभ तिवारी भी धोनी की तरह लंबे-लंबे बाल रखा करते थे। सौरभ ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम में जगह बनाई थी। वहीं इस खिलाड़ी ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। बता दें कि, तिवारी ने भारत के सिर्फ तीन वनडे मुकाबले अब तक खेले हैं। जिसमें उन्हें सिर्फ दो पारियों में ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। इस दौरान सौरभ तिवारी इन दोनों पारियों में नॉटआउट रहे थे। लेकिन इसने के बाद उन्हें फिर से खेलने का मौका नहीं मिला।

फैज फजल (Faiz Fazal)

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर फैज फजल हैं। वहीं फजल ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया में जगह बनाई थी। ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाजी भी करता है। लेकिन अब तक इस खिलाड़ी ने अपने क्रिकेट करियर में सिर्फ एक ही वनडे मुकाबला खेला है। साल 2016 में खेले जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए वनडे मुकाबले में फैज फजल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबका दिल जीता था। इस दौरान इस खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 55 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद भी फजल को आज तक टीम में खेलने का मौका नहीं मिला।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर

Editors pick