Cricket
NZ vs ZIM Highlights: Josh Little ने ली इस वर्ल्डकप की दूसरी हैट्रिक, केन विलियमसन समेत इन 3 बल्लेबाजों को बनाया शिकार

NZ vs ZIM Highlights: Josh Little ने ली इस वर्ल्डकप की दूसरी हैट्रिक, केन विलियमसन समेत इन 3 बल्लेबाजों को बनाया शिकार

NZ vs ZIM Live: Kane Williamson समेत हैट्रिक में आउट हुए ये 3 बल्लेबाज, Josh Little की घातक गेंदबाजी
NZ vs ZIM Live, T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने आज अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया। विलियमसन को आयरलैंड के गेंदबाज जोश लिटिल ने अपना शिकार बनाया, और इसके बाद लगातार 2 और विकेट लेकर अपनी हैट्रिक (Josh Little Hat Trick) ली। ये इस विश्वकप की दूसरी हैट्रिक […]

NZ vs ZIM Live, T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने आज अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया। विलियमसन को आयरलैंड के गेंदबाज जोश लिटिल ने अपना शिकार बनाया, और इसके बाद लगातार 2 और विकेट लेकर अपनी हैट्रिक (Josh Little Hat Trick) ली। ये इस विश्वकप की दूसरी हैट्रिक है।

जोश लिटिल ने 19वें ओवर में अपनी हैट्रिक ली। उन्होंने दूसरी गेंद पर केन विलियमसन को अपना शिकार बनाया, जो अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे। विलियमसन कैच आउट हुए। इसके बाद अगली ही गेंद पर जेम्स नीशम पहली गेंद पर आउट हुए। इस गेंद पर नीशाम मिस हुए और गेंद सीधा पेड पर जाकर लगी। नीशाम ने रिव्यु भी लिया लेकिन वो भी खराब ही हुआ।

Virat Kohli Birthday: ऑस्ट्रेलिया में विराट फैंस ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, कोहली ने किया धन्यवाद : Watch

Josh Little Hat Trick: सेंटनर को आउट कर ने ली हैट्रिक

हैट्रिक गेंद पर जोश लिटिल ने मिचेल सेंटनर को चलता किया। सेंटनर भी एलबीडबल्यू आउट हुए। ये इस विश्वकप की दूसरी हैट्रिक है। इससे पहले यूएई के पलानीयपन मयप्पन ने राउंड 1 में हैट्रिक ली थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

T20 World Cup Hat Trick : टी20 विश्वकप में हैट्रिक लेने वाले 40वें गेंदबाज

आपको बता दें कि 2007 में शुरू हुए टी20 विश्वकप की पहली हैट्रिक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी ब्रेट ली के नाम दर्ज है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ केप टाउन में ये हैट्रिक ली थी। उसके बाद कई गेंदबाजों ने ये कारनामा किया। इसी विश्वकप में राउंड 1 के मुकाबले में यूएई के गेंदबाज पलानीयपन मयप्पन ने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

NZ vs ZIM Live, T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को दिया 186 का लक्ष्य

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए। केन विलियमसन इस मैच में फॉर्म में लौटे, उन्होंने 35 गेंदों में 61 रन बनाए। इस पारी में विलियमसन ने 3 छक्के और 5 चौके जड़े।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick