Cricket
NZ vs SCO Live: स्कॉटलैंड के विकेटकीपर को न्यूजीलैंड के खिलाफ आई भारत की याद, गेंदबाज को कहा- पूरा इंडिया तुम्हारे साथ

NZ vs SCO Live: स्कॉटलैंड के विकेटकीपर को न्यूजीलैंड के खिलाफ आई भारत की याद, गेंदबाज को कहा- पूरा इंडिया तुम्हारे साथ

NZ vs SCO Live: स्कॉटलैंड के विकेटकीपर को न्यूजीलैंड के खिलाफ आई भारत की याद, गेंदबाज को कहा- पूरा इंडिया तुम्हारे साथ, T20 World Cup
T20 World Cup, New Zealand vs Scotland, Matthew Cross, Chris Greaves: टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड (New Zealand vs Scotland) के बीच मैच खेला जा रहा है। दुबई के मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में एक अजीब वाकया हुआ। मैच में न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड की टीमें खेल रही थीं, लेकिन बीच […]

T20 World Cup, New Zealand vs Scotland, Matthew Cross, Chris Greaves: टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड (New Zealand vs Scotland) के बीच मैच खेला जा रहा है। दुबई के मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में एक अजीब वाकया हुआ। मैच में न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड की टीमें खेल रही थीं, लेकिन बीच में टीम इंडिया का भी जिक्र किया गया। यह मुद्दा न्यूजीलैंड की पारी के दौरान स्कॉलैंड के विकेटकीपर मैथ्यू क्रॉस ने छेड़ा। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: मार्टिन गुप्टिल के टी-20 इंटरनेशनल में 3 हजार रन पूरे, यह उपलब्धि हासिल करने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे प्लेयर बने

पूरी भारतीय टीम तुम्हारे साथ
दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी के दौरान का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्कॉटलैंड के विकेटकीपर Matthew Cross लेग स्पिनर Chris Greaves को कह रहे हैं कि सारी भारतीय टीम तुम्हारे पीछे खड़ी है। Matthew Cross यह बात इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि यदि आज स्कॉटलैंड टीम जीतती है, तो भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी।

मुकाबले का हाल
स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोटजर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत रही और 52 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मार्टिन गुप्टिल ने 56 बॉल पर 93 रन की पारी खेलकर टीम को संभाला। गुप्टिल की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड के सामने 173 रन का टारगेट सेट किया है।

भारत को जीतने होंगे तीनों मैच
बता दें कि भारत को टी20 विश्वकप के अपने शुरुआती दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है। पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था तो वहीं दूसरे मुकाबले में उसे न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब अगर भारत को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो स्कॉटलैंड को आज न्यूजीलैंड को हराना होगा। इसके साथ ही भारत को अपने सभी 3 मैच बड़ें अंतर से जीतने होंगे।

Also Read: NZ vs SCO LIVE: Martin Guptill becomes 2nd after Virat Kohli to score 3000 runs in T20Is, returns to form with stellar 93

न्यूजीलैंड तीसरे और स्कॉलैंड छठे नंबर पर
इस मैच से पहले वर्ल्ड कप के ग्रुप-2 में पाकिस्तान टीम 4 में से सभी मैच जीतकर पॉइंट टेबल में टॉप पर काबिज है। जबकि न्यूजीलैंड ने 2 में से एक मैच जीता है और टीम तीसरे नंबर पर काबिज है। स्कॉटलैंड ने अब तक 2 में से कोई मैच नहीं जीता और टीम सबसे नीचे छठे नंबर पर काबिज है। टीम इंडिया भी इसी ग्रुप में है, जो अपने दोनों मैच हारकर 5वें नंबर पर है।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick