Cricket
NZ Playing XI vs India: न्यूजीलैंड ने प्लेइंग-11 में किया एक बदलाव, टिम साइफर्ट की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका: Follow LIVE Updates

NZ Playing XI vs India: न्यूजीलैंड ने प्लेइंग-11 में किया एक बदलाव, टिम साइफर्ट की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका: Follow LIVE Updates

T20 World Cup, NZ Playing XI vs India: भारत के खिलाफ खेल सकते हैं Adam Milne, देखें न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI- Follow live updates
T20 World Cup-NZ Playing XI vs IND: टी20 वर्ल्ड कप का 28वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। दोनों टीमों को टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश है। पाकिस्तान ने पहले भारत और उसके बाद न्यूजीलैंड को हराया […]

T20 World Cup-NZ Playing XI vs IND: टी20 वर्ल्ड कप का 28वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। दोनों टीमों को टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश है। पाकिस्तान ने पहले भारत और उसके बाद न्यूजीलैंड को हराया था। आज होने वाले मुकाबले में अगर टीम इंडिया हार जाती है तो सेमीफाइनल में पहुंचने की राह उसकी कठिन हो जाएगी। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतना भी आसान नहीं है। इसके लिए भारतीय टीम को 18 साल से चले आ रहे क्रम को तोड़ना होगा।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: तालिबान से जुड़े सवाल पर Mohammad Nabi से उलझे पाकिस्तानी पत्रकार- Watch Video

न्यूजीलैंड ने किया एक बदलाव

आज के मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड ने एक बदलाव किया है। टिम सेफर्ट की जगह एडम मिल्ने को टीम में शामिल किया गया है। वहीं भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। चोटिल सूर्यकुमार यादव की जगह पर ईशान किशन और भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है।

ईश सोढ़ी इस समय अच्छी फॉर्म में
Adam Milne-Adam Milne New Zealand-IND vs NZ Live: मिल्ने को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए न्यूजीलैंड को बड़ा फैसला करना होगा। मिल्ने को शामिल करने के लिए ईश सोढ़ी या मिशेल सेंटनर को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना होगा। ईश सोढ़ी इस समय अच्छी फॉर्म में हैं, ऐसे में उन्हें भारत के खिलाफ बाहर नहीं बैठाया जा सकता है। भारत के खिलाफ पांच साल पहले नागपुर में खेले गए पिछले विश्वकप में सोढ़ी ने 18 रन देकर तीन विकेट झटके थे। सोढ़ी ने पिछले मुकाबले में भी पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 28 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए थे।

सेफर्ट या मिल्ने में से एक होगा टीम में
Adam Milne-Adam Milne New Zealand-IND vs NZ Live: वहीं बात की जाए सेंटनर की तो वह भी न्यूजीलैंड टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। ऐसे में कप्तान विलियम्सन को उन्हें बाहर बैठाना काफी मुश्किल होगा। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मिल्ने को टीम में शामिल करने के लिए क्या न्यूजीलैंड एक बल्लेबाज को बाहर बैठाएगी?, इसकी संभावना अधिक लगती है। डेरिल मिशेल या टिम सेफर्ट के स्थान पर मिल्ने को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। ऑलराउंडर मिशेल फॉर्म इस समय अच्छी फॉर्म में हैं ऐसे में उनके प्लेइंग इलेवन में बने रहने की संभावना ज्यादा है। वहीं सेफर्ट की फॉर्म अभी अच्छी नहीं है ऐसे में ज्यादा संभावना है कि भारत के खिलाफ उन्हें बाहर बैठा दिया जाए।

Also Read: NZ Playing XI vs India: Adam Milne available but will Kane Williamson led New Zealand ‘include him in XI?’: Follow LIVE Updates

संभावित प्लेइंग इलेवन
T20 World Cup-NZ Playing XI vs IND: हाल ही में खत्म हुए आईपीएल के 14वें सीजन में भी मिल्ने का प्रदर्शन अच्छा रहा था। अपनी गेंदबाजी से वह भारतीय बल्लेबाजों को परेशान भी कर सकते हैं। कीवी तेज गेंदबाज ने पहले चरण में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ एक शानदार स्पेल (चार ओवर में 2/21) फेंका था। ऐसे में भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है, आइए जानते हैं।

India (Playing XI):  ईशान  किशन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

New Zealand (Playing XI): मार्टिन गुप्टिल, डेरेल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), जेम्स नीशम, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick