अंतरिम कार्यकाल के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के परमानेंट CEO नियुक्त किए गए निक हॉकले
अंतरिम कार्यकाल के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के परमानेंट CEO नियुक्त किए गए निक हॉकले- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को निक हॉकले…

अंतरिम कार्यकाल के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के परमानेंट CEO नियुक्त किए गए निक हॉकले- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को निक हॉकले को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया. उन्हें एक साल पहले अंतरिम आधार पर यह पद सौंपा गया था और इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के बावजूद भारत की सफल मेजबानी में अहम भूमिका निभाई.
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के अलावा उनकी अगुवाई में सीए ने वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बावजूद घरेलू प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया.
सीए ने कहा कि हॉकले ने पिछले साल जून में केविन राबर्ट्स की जगह अंतरिम सीईओ का नियुक्त किए जाने के बाद प्रभावशाली कार्य किया. हॉकले को उम्मीद है कि अपने इस अनुभव का उन्हें आगे लाभ मिलेगा.
Congratulations to Nick Hockley, who has been appointed as Cricket Australia’s Chief Executive Officer.
Full release: https://t.co/Kea2w4DJ1p pic.twitter.com/HBSqKLBQUI
— Cricket Australia (@CricketAus) May 31, 2021
हॉकले ने सीए की विज्ञप्ति में कहा, “मैं इतने अधिक ऑस्ट्रेलियाई लोगों के जीवन में क्रिकेट के महत्व तथा इस भूमिका की अहमियत और जिम्मेदारियों को लेकर भ्रम में नहीं था.”
उन्होंने कहा, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई करना मेरे कामकाजी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और मैं खेल और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.”
बर्मिंघम में पले बढ़े हॉकले ऑस्ट्रेलिया में 2015 में खेले गए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप और 2012 के ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की आयोजन समिति में वरिष्ठ पदों पर रहे हैं. ब्रिटेन में जन्में हॉकले ने विद्यार्थी स्तर पर रग्बी में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व भी किया है.
नोट: ये स्टोरी पीटीआई द्वारा प्रकाशित की गई थी.
ये भी पढ़ें – ICC meeting Live Updates: सौरव गांगुली, जय शाह टी20 वर्ल्ड कप पर चर्चा के लिए सोमवार को दुबई रवाना, ये होगा बैठक का एजेंडा