IND vs NZ T20: टी20 इंटरनेशनल में अर्शदीप सिंह ने अपने नाम किए दो बड़े शर्मनाक रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले बने गेंदबाज- Check Out
IND vs NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ T20) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज भारत में खेली जा…

IND vs NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ T20) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज भारत में खेली जा रही हैं। इस सीरीज के पहले टी20 में कीवियों ने 21 रनों से जीत हासिल की और 1-0 से बढ़त बना ली हैं। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एंड कंपनी को सीरीज के बचाने के लिए दूसरे टी20 मैच (IND vs NZ 2nd T20) जीत हासिल करनी होगी। वहीं भारत के स्टार युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने टी20 इंटरनेशनल में दो बड़े शर्मनाक रिकॉर्ड (Arshdeep Singh Records) को अपने नाम दर्ज करवा लिया हैं। चलिए जानते है कि उन्होंने किन दो रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।
आपको बता दें कि टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज शुक्रवार 27 जनवरी को हुआ था। जिसमें अर्शदीप ने पहली पारी के 20 ओवर में 27 रन खर्च किए थे और इसी ओवर में एक नो बॉल भी फेंकी थी। जिसके बाद अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाद बन गए है और टी20 में भारत के लिए 20 ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च करने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में भारत के लिए किसी एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने के मामले में भारत के अर्शदीप सिंह 15 नो बॉल फेंकने के साथ पहले स्थान पर हैं। इसके बाद पाक टीम के हसन अली 11 नो बॉल फेंकने के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं कीमो पॉल और ओशाने थॉमस 11-11 नो बॉल फेंकने के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर मौजूद हैं। इस लिस्ट में आखिरी नंबर रिचर्ड एनगरावा (10) का हैं।
20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाज
- अर्शदीप सिंह- 27 रन
- सुरेश रैना- 26 रन
- दीपक चाहर- 24
- खलील अहमद- 23
टी20 में किसी ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाज
- शिवम दुबे- 34 रन
- स्टुअर्ट बिन्नी- 32 रन
- शार्दुल ठाकुर- 27 रन
- अर्शदीप सिंह- 27 रन
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।