IND vs NZ: रोहित शर्मा और ईशान किशन ने लिया शुभमन गिल का इंटरव्यू, देखें पूरा वीडियो
IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ LIVE) के बीच बुधवार को तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला…

IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ LIVE) के बीच बुधवार को तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। वहीं इस मुकाबले (IND vs NZ 1st ODI) में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही और टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत ज्यादा खास नहीं हुई और टीम इस मैच में हार गई। बता दें कि पहले वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल (Shubman Gill 200) ने बनाए। अब इस प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने गिल का इंटरव्यू लिया है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।
पहले तो रोहित शर्मा और ईशान किशन ने आधिकारिक तौर पर शुभमन गिल के दोहरे शतक जड़ने वाली लिस्ट में शामिल होने पर स्वागत किया। इस दौरान भारतीय कप्तान ने गिल की जमकर तारीफ की। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में गिल ने 208 रन बनाए। वहीं गिल से पहले ईशान किशन बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था।
रोहित शर्मा ने तारीफ करते हुए कहा, अपने जिस तरह अपने बल्लेबाजी की और अपना ध्यान उसपर रखा वह बहुत अच्छा था। तो गिल ने कहा, में यह सोच रहा था की हमारे विकेट गिर गए हैं और मुझे सही से खेलना होगा इसलिए मैंने सामने वाली टीम के गेंदबाजों पर दबाव बनाया। इसी बीच ईशान किशन ने गिल से सवाल किया और कहा अपने मैच से पहले क्या सोचा था। तो इसपर रोहित शर्मा ने कहा आप दोनों एक साथ ही सोते हो। तो इसपर गिल ने जवाब देते हुए कहा, हां लेकिन पर यह मेरी चलने नहीं देता और कहता है आप मेरे कमरे में सो रहे हो तो यहां मेरी चलेगी।
1⃣ Frame
— BCCI (@BCCI) January 19, 2023
3️⃣ ODI Double centurions
Expect a lot of fun, banter & insights when captain @ImRo45, @ishankishan51 & @ShubmanGill bond over the microphone 🎤 😀 – By @ameyatilak
Full interview 🎥 🔽 #TeamIndia | #INDvNZ https://t.co/rD2URvFIf9 pic.twitter.com/GHupnOMJax
IND vs NZ: मुकाबले का हाल
बता दें कि, इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम न्यूजीलैंड की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही। लेकिन एक समय ऐसा लग रहा था की न्यूजीलैंड जीत जाएगी क्योंकि टीम के स्टार ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल लगातार बड़े-बड़े शॉट खेलकर लक्ष्य के करीब पहुंच रहे थे। लेकिन अंतिम ओवर डालने आए शार्दुल ठाकुर ने ब्रेसवेल को आउट कर भारत को जीत दर्ज करवा दी। वहीं भारत के लिए सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मो शमी रहे।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।