IND vs 3rd T20: विराट कोहली से लेकर ब्रेंडन मैक्कुलम तक, सूर्यकुमार यादव के पास इन दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ने का मौका- Check Out

IND vs 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ T20) के बीच तीन टी20 मैचौं की सीरीज खेली जा रही हैं।…

IND vs 3rd T20: विराट कोहली से लेकर ब्रेंडन मैक्कुलम तक, सूर्यकुमार यादव के पास इन दिग्गज खिलाड़ियों को पछड़ाने का मौका- Check Out
IND vs 3rd T20: विराट कोहली से लेकर ब्रेंडन मैक्कुलम तक, सूर्यकुमार यादव के पास इन दिग्गज खिलाड़ियों को पछड़ाने का मौका- Check Out

IND vs 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ T20) के बीच तीन टी20 मैचौं की सीरीज खेली जा रही हैं। इस सीरीज का फाइनल मुकाबला (IND vs NZ 3rd T20) 1 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच करो या मरो होने वाला हैं। वहीं इस निर्णायक मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास एक सुनहरा (Suryakumar Yadav Records) मौका हैं। सूर्या के पास दोनों टीमों के बीच खेले गए टी20 में सबसे ज्यादा रन (Most Runs in T20) बनाने के मामलें में विराट कोहली (Virat Kohli) से लेकर ब्रेंडन मैक्कुलम (Brandon McCullum) तक इन दिग्गज बल्लेबाजों को पछाड़ने का मौका हैं। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव के पास न्यूजीलैंड से खेले गए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामने में विराट कोहली और मैक्कुलम के साथ कई दिग्गज बल्लेबाजों की पछाड़ने का मौका है जिनहोंने दोनों टीमों के बीच खेले गए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीमं सूर्या ने अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ सात टी20 मैच खेले हैं और उसमें उन्होंने 52 की शानदार औसत और 151 से अधिक इकॉनमी के साथ 260 रन बनाए हैं। इसके साथ ही दोनों टीम के बीच टी20 मैचों में रन बनाने के मामल में सूर्या 10वें स्थान पर हैं।

वहीं अगर निर्णायक मुकाबले में सूर्यकुमार यादव एक बड़ी पारी खेलते है तो वो विराट और मैक्कुमल के साथ कई बल्लेबाजों को पछाड़ देंगे। दोनों टीमों के बीच टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मैक्कुमल 9वें स्थान पर है उन्होंने 261 रन बनाए हैं। इसके अलावा विराट कोहली 311 रनों के साथ 8वें स्थान पर हैं। वहीं टिम सेफर्ट 322 रनों से साथ 7वें स्थान पर है। वहीं केएल राहुल रनों के साथ छठे स्थान पर है और रॉस टेलर 349 रनों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। वहीं सूर्या की एक बड़ी पारी या एक शतकीय पारी खेलते है तो इन सब बल्लेबाजों को पछाड़ सकत हैं।

दोनों टीमों के बीच टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • रोहित शर्मा- 511 रन
  • कॉलिन मुनरो- 426 रन
  • केन विलियमसन- 419 रन
  • मार्टिन गप्टिल- 380 रन
  • रॉस टेलर- 349 रन
  • केएल राहुल- 322 रन
  • टिम सेफर्ट- 322 रन
  • विराट कोहली- 311 रन
  • ब्रेंडन मैक्कुलम- 261 रन
  • सूर्यकुमार यादव- 260 रन

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking SportsNews, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Share This: