Cricket
Pakistan Cricket पर फिर छाया आतंकी साया, 18 साल बाद पहुंची New Zealand Team ने सुरक्षा के कारण दौरा रद्द किया, जानिए क्या है मामला

Pakistan Cricket पर फिर छाया आतंकी साया, 18 साल बाद पहुंची New Zealand Team ने सुरक्षा के कारण दौरा रद्द किया, जानिए क्या है मामला

New Zealand Team tour of Pakistan abandoned due to security concerns Pakistan vs New Zealand First ODI cancelled News Updates
Pakistan Cricket पर फिर छाया आतंकी साया, 18 साल बाद पहुंची New Zealand Team ने सुरक्षा के कारण दौरा रद्द किया, जानिए क्या है मामला- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 18 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची थी। यहां उसे 17 सितंबर से पहला वनडे खेलना था, जो सुरक्षा के कारण रद्द कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट […]

Pakistan Cricket पर फिर छाया आतंकी साया, 18 साल बाद पहुंची New Zealand Team ने सुरक्षा के कारण दौरा रद्द किया, जानिए क्या है मामला- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 18 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची थी। यहां उसे 17 सितंबर से पहला वनडे खेलना था, जो सुरक्षा के कारण रद्द कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहले वनडे से ठीक पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने होटल से निकलने से मना कर दिया। न्यूजीलैंड टीम आगे कोई मैच नहीं खेलना चाहती है। इसके बाद पाकिस्तान बोर्ड को दौरा ही रद्द करने का फैसला लेना पड़ा। New Zealand Team tour of Pakistan, Pakistan Team security, Pakistan vs New Zealand, PAK vs NZ First ODI cancelled, PAk vs NZ Series

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर कहा कि रावलपिंडी में टीम के साथ मौजूद न्यूजीलैंड क्रिकेट सुरक्षा सलाहकार ने अलर्ट जारी किया। उन्होंने सुरक्षा को लेकर यह दौरा रद्द करने का फैसला किया है। अब जल्द ही खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड वापस लाने का इंतजाम किया जा रहा है।

वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि यहां आने वाली सभी टीमों की तरह न्यूजीलैंड के लिए भी कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न से फोन पर बात की। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसी वर्ल्ड की बेस्ट एजेंसी है। उनके मुताबिक, खतरे की कोई बात नहीं है।

2002 में न्यूजीलैंड टीम की होटल के पास कराची में ब्लास्ट हुआ था
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 18 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची है। इससे पहले 2002 में पाकिस्तान दौरे पर आई थी। तब कराची में टीम की होटल के पास एक बम ब्लास्ट हुआ था। इसके बाद न्यूजीलैंड टीम वापस लौट गई थी और फिर 2003 में वापस आई थी। तब न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ उसी के घर में 5 वनडे की सीरीज खेली थी। यह न्यूजीलैंड का आखिरी पाकिस्तानी दौरा था। उसके बाद अब न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान पहुंची। कीवी टीम को बुलेट प्रूफ बस में बैठाकर होटल लाया गया। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने कहा कि वे उनके खिलाड़ी पाकिस्तान आकर बेहद खुश हैं।

2009 आतंकी हमले के बाद पहली बार पाकिस्तान पहुंचे समरवीरा
न्यूजीलैंड टीम के बैटिंग कोच और पूर्व श्रीलंकाई प्लेयर थिलन समरवीरा भी पाकिस्तान पहुंचे हैं। समरवीरा ने 2009 आतंकी हमले के बाद पहली बार पाकिस्तान में कदम रखा है। 2009 में जब वे श्रीलंका टीम के साथ आए थे, तब लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम के पास उनकी बस पर आतंकी हमला हुआ था। 2009 के आतंकी हमले में समरवीरा को जांघ में गोली लगी थी। तब उन्होंने इलाज के 3 महीने बाद मैदान पर वापसी की थी। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 2019 में समरवीरा न्यूजीलैंड टीम के साथ जुड़े और तब से टीम के साथ काम कर रहे हैं।

पिछले 6 साल में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और श्रीलंका टीम की मेजबानी की है। अब न्यूजीलैंड को पाकिस्तान दौरे पर 3 वनडे और 5 टी-20 मैच की सीरीज खेलना है। वनडे सीरीज रावलपिंडी और टी-20 सीरीज लाहौर में होगी। New Zealand Team tour of Pakistan, Pakistan Team security, Pakistan vs New Zealand, PAK vs NZ First ODI cancelled, PAk vs NZ Series

Editors pick