Cricket
New Zealand टीम 18 साल बाद पहुंची Pakistan, 2009 आतंकी हमले में गोली खाने के बाद पहली बार श्रीलंकाई थिलन समरवीरा ने रखा पाकिस्तान में कदम

New Zealand टीम 18 साल बाद पहुंची Pakistan, 2009 आतंकी हमले में गोली खाने के बाद पहली बार श्रीलंकाई थिलन समरवीरा ने रखा पाकिस्तान में कदम

Kane Williamson, New Zealand Squad, T20 World Cup 2021, Ross Taylor, Colin de Grandhomme, New zealand team T20 World Cup, T20 WC in UAE
New Zealand टीम 18 साल बाद पहुंची Pakistan, 2009 आतंकी हमले में गोली खाने के बाद पहली बार श्रीलंकाई थिलन समरवीरा ने रखा पाकिस्तान में कदम- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम शनिवार (11 सितंबर) को पाकिस्तान दौरे पर पहुंच गई। न्यूजीलैंड टीम का यह 18 साल में पहला पाकिस्तानी दौरा है। साथ ही न्यूजीलैंड टीम के बैटिंग कोच […]

New Zealand टीम 18 साल बाद पहुंची Pakistan, 2009 आतंकी हमले में गोली खाने के बाद पहली बार श्रीलंकाई थिलन समरवीरा ने रखा पाकिस्तान में कदम- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम शनिवार (11 सितंबर) को पाकिस्तान दौरे पर पहुंच गई। न्यूजीलैंड टीम का यह 18 साल में पहला पाकिस्तानी दौरा है। साथ ही न्यूजीलैंड टीम के बैटिंग कोच और पूर्व श्रीलंकाई प्लेयर थिलन समरवीरा भी पाकिस्तान पहुंचे हैं। New Zealand cricket Team, Pakistan Team, New Zealand vs Pakistan Series, New Zealand tour of Pakistan, Thilan Samaraweera in Pakistan

दरअसल, समरवीरा ने 2009 आतंकी हमले के बाद पहली बार पाकिस्तान में कदम रखा है। 2009 में जब वे श्रीलंका टीम के साथ आए थे, तब लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम के पास उनकी बस पर आतंकी हमला हुआ था।

2009 के आतंकी हमले में समरवीरा को जांघ में गोली लगी थी। तब उन्होंने इलाज के 3 महीने बाद मैदान पर वापसी की थी। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 2019 में समरवीरा न्यूजीलैंड टीम के साथ जुड़े और तब से टीम के साथ काम कर रहे हैं।

2002 में न्यूजीलैंड टीम की होटल के पास कराची में ब्लास्ट हुआ था
वहीं, न्यूजीलैंड टीम 2002 में पाकिस्तान दौरे पर आई थी। तब कराची में टीम की होटल के पास एक बम ब्लास्ट हुआ था। इसके बाद न्यूजीलैंड टीम वापस लौट गई थी और फिर 2003 में वापस आई थी। तब न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ उसी के घर में 5 वनडे की सीरीज खेली थी। यह न्यूजीलैंड का आखिरी पाकिस्तानी दौरा था। उसके बाद अब न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान पहुंची। कीवी टीम को बुलेट प्रूफ बस में बैठाकर होटल लाया गया। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने कहा कि वे उनके खिलाड़ी पाकिस्तान आकर बेहद खुश हैं।

पिछले 6 साल में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और श्रीलंका टीम की मेजबानी की है। अब न्यूजीलैंड को पाकिस्तान दौरे पर 3 वनडे और 5 टी-20 मैच की सीरीज खेलना है। वनडे सीरीज रावलपिंडी और टी-20 सीरीज लाहौर में होगी। New Zealand cricket Team, Pakistan Team, New Zealand vs Pakistan Series, New Zealand tour of Pakistan, Thilan Samaraweera in Pakistan

Editors pick