Cricket
New coach of indian cricket team: भारतीय क्रिकेट में बदलेगा सबकुछ, BCCI ने Batting, Bowling और Fielding कोच के लिए NCA में मांगी एप्लीकेशन

New coach of indian cricket team: भारतीय क्रिकेट में बदलेगा सबकुछ, BCCI ने Batting, Bowling और Fielding कोच के लिए NCA में मांगी एप्लीकेशन

Indian cricket team में बदलेगा सबकुछ, BCCI कोच के लिए NCA में मांगे एप्लीकेशन- batting coach, bowling coach, fielding coach, NCA, New coach 
New coach of indian cricket team: भारतीय क्रिकेट में बदलेगा सबकुछ, BCCI ने Batting, Bowling और Fielding कोच के लिए NCA में मांगी एप्लीकेशन- बीसीसीआई बल्लेबाजी कोच, गेंदबाजी कोच और फील्डिंग कोच के कांट्रेक्ट को आगे बढ़ाने के मुड में नजर नहीं आ रहा है। इसको लेकर उन्होंने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने 11 नए […]

New coach of indian cricket team: भारतीय क्रिकेट में बदलेगा सबकुछ, BCCI ने Batting, Bowling और Fielding कोच के लिए NCA में मांगी एप्लीकेशन- बीसीसीआई बल्लेबाजी कोच, गेंदबाजी कोच और फील्डिंग कोच के कांट्रेक्ट को आगे बढ़ाने के मुड में नजर नहीं आ रहा है। इसको लेकर उन्होंने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने 11 नए कोच के एप्लीकेशन मांगे हैं। जिसमें पांच पूर्व भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं-रमेश पोवार, एसएस दास, हृषिकेश कानिटकर, सुब्रतो बनर्जी और सुजीत सोमसुंदर। नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में इन पदों के लिए आवेदन करने की समय सीमा 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। बीसीसीआई ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी (तेज और स्पिन गेंदबाजी), फील्डिंग कोच के पद के लिए आवेदन मांगे हैं। एनसीए ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है। BCCI, batting coach, bowling coach, fielding coach, NCA, New coach, indian cricket team

ये भी पढ़ें- BPH vs SOB The Hundred Men’s Final: Southern Brave बना The Hundred का पहला चैंपियन, Birmingham Phoenix को 32 रन से हराकर जीता खिताब

आठ दिवसीय ऑनसाइट कोर्स के बाद इरफान पठान ने क्रिकट्रैकर से कहा कि भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे अच्छी बात यह थी कि पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ एनसीए में मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे थे।

द्रविड़ एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अब तक एनसीए में क्रिकेट प्रमुख के लिए आवेदन किया है। नवंबर में टी-20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री सीनियर राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में हटने के लिए खुद ही कह दिया है।

एनसीए में इन सभी रिक्त पदों के लिए आयु सीमा 60 है। कानिटकर और शिव सुंदर दास एनसीए में बल्लेबाजी कोच हैं, जबकि बनर्जी गेंदबाजी कोच हैं। सोमसुंदर वर्तमान में क्रिकेट ऑफ एजुकेशन के प्रमुख हैं। पोवार भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच हैं। वहीं, दास टीम के बल्लेबाजी कोच हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: Graham Gooch takes a dig at his own England team, ‘Alastair Cook retired 3 years back, good to open for this team’

BCCI, batting coach, bowling coach, fielding coach, NCA, New coach, indian cricket team

Editors pick