Cricket
IND AUS Chennai ODI: चेन्नई वनडे की टिकटों ने बढ़ाई परेशानी, ऑफलाइन टिकट के लिए देर रात लगी लंबी कतारें, जानें पूरी डिटेल्स

IND AUS Chennai ODI: चेन्नई वनडे की टिकटों ने बढ़ाई परेशानी, ऑफलाइन टिकट के लिए देर रात लगी लंबी कतारें, जानें पूरी डिटेल्स

IND AUS Chennai ODI: चेन्नई वनडे की टिकटों ने बढ़ाई परेशानी, ऑफलाइन टिकट के लिए देर रात लगी लंबी कतारें, जानें पूरी डिटेल्स
IND AUS Chennai ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS ODI Series) का आगाज हो चुका है। वहीं पहले मुकाबले में भारत ने रोमांचक जीत हासिल की। इसके साथ ही अब दूसरा वनडे विशाखापट्टनम जबकि तीसरा चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा। वहीं […]

IND AUS Chennai ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS ODI Series) का आगाज हो चुका है। वहीं पहले मुकाबले में भारत ने रोमांचक जीत हासिल की। इसके साथ ही अब दूसरा वनडे विशाखापट्टनम जबकि तीसरा चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा। वहीं तीसरे वनडे की टिकट (IND vs AUS 3rd ODI Ticket) की बिक्री चेपॉक के स्टैंड सी डी और ई में शनिवार सुबह 11 बजे से क्री शुरु हो जाएगी। लेकिन उससे एक दिन पहले रात डेढ़ बजे से ही टिकट के लिए लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली। Cricket News के लिए Hindi.insidesport.in के साथ जुड़े रहें।

तमिल क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) ने भी घोषणा की है कि ओवर-द-काउंटर टिकट बिक्री पर प्रति व्यक्ति केवल दो टिकट बेचे जाएंगे। वहीं साथ ही लोगों से अपने जोखिम पर ब्लैक में टिकट खरीदने की चेतावनी भी दी गई है। ऑफलाइन टिकट की बिक्री आज सुबह 11:00 बजे से रात 8:30 बजे तक स्टैंड पर ही उपलब्ध होगी। इससे पहले भारत ऑस्ट्रेलिया चेन्नई वनडे के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री 13 मार्च से शुरू हुई थी।

वहीं बता दें कि, स्टैंड C, D और Lower के टिकटों की कीमत 1200 रुपये है। जबकि ऑनलाइन टिकट उपलब्ध नहीं है। जिस कारण टिकटों को लेकर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।

IND AUS Chennai ODI: फिलहाल, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारत ने शानदार जीत हासिल की है। इसके साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में खेले गए इस मुकाबले में जीत के हीरो केएल राहुल और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा रहे। जिन्होंने भारत के हाथ से जाते हुए मैच को ना सिर्फ संभाला बल्कि बेहतरीन जीत भी दिलाई।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick