Cricket
NCA New Building: बैंगलोर में नए एनसीए परिसर का काम शुरू, बीसीसीआई अधिकारियों ने रखी आधारशिला

NCA New Building: बैंगलोर में नए एनसीए परिसर का काम शुरू, बीसीसीआई अधिकारियों ने रखी आधारशिला

NCA New Building: बैंगलोर में नए एनसीए परिसर का काम शुरू, बीसीसीआई अधिकारियों ने रखी आधारशिला NCA, BCCI, Sourav Ganguly, Jay Shah
NCA New Building: देश की नई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) का काम शुरू हो गया है। जिसके परिसर की आधारशिला सोमवार को यहां बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और सचिव जय शाह (Jay Shah) सहित बीसीसीआई (BCCI) के अधिकारियों ने रखी। बीसीसीआई को 99 साल की लीज पर जमीन मिली है। खेल की ताजा […]

NCA New Building: देश की नई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) का काम शुरू हो गया है। जिसके परिसर की आधारशिला सोमवार को यहां बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और सचिव जय शाह (Jay Shah) सहित बीसीसीआई (BCCI) के अधिकारियों ने रखी। बीसीसीआई को 99 साल की लीज पर जमीन मिली है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SOURAV GANGULY (@souravganguly)

NCA New Building: बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘आज से नई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) का काम शुरू हुआ। आज बैंगलोर में नई जगह की आधारशिला रखी।’’

NCA New Building: बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘बीसीसीआई ने नए एनसीए की आधारशिला रखी। यह हमारा सामूहिक विजन है कि एक सेंटर आफ एक्सीलेंस हो जो प्रतिभा को निखारे और भारत के क्रिकेट पारिस्थितिकी तंत्र का समर्थन करे।’’

NCA New Building: बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरूण धूमल, संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण की मौजूदगी में आधारशिला रखी गई। मौजूदा एनसीए को 2000 में स्थापित किया गया था और यह एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के परिसर से काम कर रहा था।

NCA New Building: स्टेडियम का स्वामित्व रखने वाले कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने आउटडोर अभ्यास के लिए अपने बी मैदान के अलावा इंडोर अभ्यास सुविधा और आधुनिक जिम बीसीसीआई को किराए पर दिया है। नए एनसीए के एक साल में तैयार होने की उम्मीद है, जिसमें तीन मैदान होंगे। जहां घरेलू मुकाबलों का भी आयोजन किया जा सकेगा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

 

Editors pick