Cricket
National Cricket Academy: VVS Laxman ने NCA head बनने से किया इनकार, BCCI ने Rahul Dravid के रिप्लेसमेंट के लिए किया था संपर्क

National Cricket Academy: VVS Laxman ने NCA head बनने से किया इनकार, BCCI ने Rahul Dravid के रिप्लेसमेंट के लिए किया था संपर्क

National Cricket Academy: VVS Laxman ने NCA head बनने से किया इनकार, BCCI ने Rahul Dravid के रिप्लेसमेंट के लिए किया था संपर्क
National Cricket Academy: भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA head) के प्रमुख नहीं बनेंगे। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ऑफर को ठुकरा दिया। यह लगभग तय है कि BCCI एनसीए के हेड राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम का मुख्य कोच बनाने जा रही है। बोर्ड ने […]

National Cricket Academy: भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA head) के प्रमुख नहीं बनेंगे। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ऑफर को ठुकरा दिया। यह लगभग तय है कि BCCI एनसीए के हेड राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम का मुख्य कोच बनाने जा रही है। बोर्ड ने द्रविड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर ‘वेरी-वेरी स्पेशल’ लक्ष्मण से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

National Cricket Academy: स्पोर्ट्स तक से एक सूत्र ने बताया कि बीसीसीआई ऐसे उम्मीदवार की तलाश में है जिसने भारतीय क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो। लक्ष्मण (VVS Laxman) घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए बल्लेबाजी सलाहकार हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के टीम मेंटर भी हैं। 46 वर्षीय लक्ष्मण को भारतीय टेस्ट इतिहास के महान बल्लेबाजों में रखा जाता है। उन्होंने 134 मैचों में 17 शतकों की मदद से 8781 रन बनाए थे।

National Cricket Academy: सूत्र ने आगे कहा कि लक्ष्मण (VVS Laxman) के इनकार के बाद बीसीसीआई इस प्रक्रिया को जारी रखेगा। लक्ष्मण के साथ लंबे समय तक खेलने वाले पूर्व कप्तान द्रविड़ (Rahul Dravid) भारत के अगले कोच बन सकते हैं। रवि शास्त्री का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो रहा है। टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 24 अक्टूबर को होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को होगा।

ये भी पढ़ें- Team India New Coach: बड़ी खबर; BCCI ने टीम इंडिया के हेड कोच के लिए आवेदन मंगवाए, Rahul Dravid का कोच बनना तय

BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया के हेड कोच के लिए आवेदन मंगवाए हैं। बोर्ड ने रविवार (15 अक्टूबर) को अपने वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी। बोर्ड ने हेड कोच के साथ बैटिंग कोच, बॉलिंग के लिए भी आवेदन मंगवाए हैं। इसके अलावा नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड स्पोर्ट्स साइंस/मेडिसिन का भी चयन होना। InsideSport.in ने शनिवार को सबसे पहले इस बारे में बताया था।

Application for head Coach, Team India New Coach, Rahul Dravid, Team India head Coach, Batting Coach, Fielding Coach, Fielding Coach, bcci

बीसीसीआई (BCCI) नीचे दिए गए पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है:
1. Head Coach (Senior Men)
2. Batting Coach (Senior Men)
3. Bowling Coach (Senior Men)
4. Fielding Coach (Senior Men)
5. Head Sports Science/Medicine with National Cricket Academy (NCA)

Also Read: T20 World Cup: India fielding coach R Sridhar pens emotional note for Virat Kohli & Co as he set to part ways after T20 WC

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick