Cricket
MS Dhoni Retirement Anniversary: आज ही के दिन एक साल पहले माही ने किया था रिटायरमेंट का ऐलान, सोशल मीडिया ने किया अपने हीरो को याद

MS Dhoni Retirement Anniversary: आज ही के दिन एक साल पहले माही ने किया था रिटायरमेंट का ऐलान, सोशल मीडिया ने किया अपने हीरो को याद

MS Dhoni Retirement Anniversary: आज ही के दिन Mahendra Singh Dhoni ने किया था रिटायरमेंट का ऐलान – Suresh Raina Retirement, Dhoni and Raina
MS Dhoni Retirement Anniversary: आज ही के दिन एक साल पहले माही ने किया था रिटायरमेंट का ऐलान, सोशल मीडिया ने किया अपने हीरो को याद – भारत के विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। आज (रविवार) को उनके रिटायरमेंट को […]

MS Dhoni Retirement Anniversary: आज ही के दिन एक साल पहले माही ने किया था रिटायरमेंट का ऐलान, सोशल मीडिया ने किया अपने हीरो को याद – भारत के विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। आज (रविवार) को उनके रिटायरमेंट को एक साल हो गए हैं। धोनी के इस ऐलान के कुछ ही देर बाद उनके अच्छे दोस्त माने जाने वाले और साथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी संन्यास लेने का फैसला लिया। Mahendra Singh Dhoni, Suresh Raina Retirement, MS Dhoni Retirement Anniversary, Dhoni and Raina

विकेटकीपर-बल्लेबाज धोनी ने अपने इस ऐलान से पूरे क्रिकेट जगत और उनके फैंस को चौंका दिया था। माही ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी और पोस्ट में कैप्शन दिया “Thanks a lot for ur love and support throughout. from 1929 hrs consider me as Retired.”

“हमेशा आपको प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद। शाम 7:29 के बाद से मुझे रिटायर्ड समझिए”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781)

इस वीडियो में बजने वाला आइकॉनिक गीत ‘मैं पल दो पल का शायर हुं’ 15 अगस्त 2020 को सबकी जुबान पर था। धोनी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेला था।

रिटायरमेंट के एक साल पूरे होने पर क्रिकेट जगत ने आज अपने सुपरस्टार को याद किया और सोशल मीडिया पर एक बार 15 अगस्त 2020 जैसा माहौल छा गया। Mahendra Singh Dhoni, Suresh Raina Retirement, MS Dhoni Retirement Anniversary, Dhoni and Raina

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

ये भी पढ़ें – MS Dhoni Retirement: धोनी ने वीडियो शेयर किया और 7 बजकर 29 मिनट पर संन्यास ले लिया, जानिए 15 August की तारीख को ही क्यों चुना

Editors pick