Cricket
MS Dhoni Retirement Anniversary: Indian Army ने आर्म्ड फोर्सेज के प्रति धोनी के लगाव की सराहना की, CSK ने शेयर किया खास Video

MS Dhoni Retirement Anniversary: Indian Army ने आर्म्ड फोर्सेज के प्रति धोनी के लगाव की सराहना की, CSK ने शेयर किया खास Video

MS Dhoni Retirement Anniversary: Indian Army ने Indian Armed Forces के प्रति धोनी के लगाव की सराहना की – CSK, Lieutenant Colonel MS Dhoni
MS Dhoni Retirement Anniversary: Indian Army ने आर्म्ड फोर्सेज के प्रति धोनी के लगाव की सराहना की, CSK ने शेयर किया खास Video – पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का इंडियन आर्मी से लगाव के बारे में कौन नहीं जानता। महेंद्र सिंह धोनी भारतीय थल सेना में हॉनरी लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि से सम्मानित हैं। […]

MS Dhoni Retirement Anniversary: Indian Army ने आर्म्ड फोर्सेज के प्रति धोनी के लगाव की सराहना की, CSK ने शेयर किया खास Video – पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का इंडियन आर्मी से लगाव के बारे में कौन नहीं जानता। महेंद्र सिंह धोनी भारतीय थल सेना में हॉनरी लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि से सम्मानित हैं। धोनी भारतीय आर्मी के एक क्वालिफाइड पैराट्रूपर हैं। MS Dhoni Retirement Anniversary, CSK, Indian Armed Forces, Indian Army, Lieutenant Colonel MS Dhoni

साल 2015 में भारतीय टेरिटोरियल आर्मी में हॉनरी रैंक से सम्मानित होने के चार साल बाद वह आगरा ट्रेनिंग कैंप में भारतीय सेना के विमान से पांच बार पैराशूट ट्रेनिंग कूद पूरा करने के बाद एक क्वालिफाइड पैराट्रूपर बने। साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद धोनी ने जम्मू-कश्मीर में अपनी बटालियन 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन (पैरा) के साथ तीन सप्ताह भी बिताए।

राष्ट्रपति भवन में एमएस धोनी को 2 अप्रैल 2018 को भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस समारोह में लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस धोनी अपने सेरेमोनियल ड्रेस कोड में आए थे और उन्होंने एक आर्मी सोलजर की तरह मार्च कर सम्मान को प्राप्त किया था। MS Dhoni Retirement Anniversary, CSK, Indian Armed Forces, Indian Army, Lieutenant Colonel MS Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। आज (रविवार) को उनके रिटायरमेंट को एक साल हो गए हैं। रिटायरमेंट के एक साल पूरे होने पर उनकी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भारतीय सेना के कर्नल वेम्बु शंका का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

इस वीडियो में कर्नल वेम्बु शंका ने पद्म भूषण पुरस्कार समारोह के दौरान पहने गए धोनी के ड्रेस कोड और मार्च पर उठाए गए सवालों पर जवाब दिए।

उन्होंने कहा कि समारोह का वीडियो देखकर न सिर्फ वो धोनी के ड्रेस कोड से प्रभावित हुए, बल्की वो उनके टॉप क्लास मार्चिंग स्टैंडर्ड से भी खासे प्रभावित थे। 20 सालों तक आर्म फोर्स के साथ जुड़े रहने वाले कर्नल वेम्बु शंका ने कहा कि धोनी मुझसे भी अच्छा मार्च किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)

भारत को दो वर्ल्ड कप जीताने वाले धोनी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेला था। MS Dhoni Retirement Anniversary, CSK, Indian Armed Forces, Indian Army, Lieutenant Colonel MS Dhoni

ये भी पढ़ें – MS Dhoni Retirement Anniversary: आज ही के दिन एक साल पहले माही ने किया था रिटायरमेंट का ऐलान, सोशल मीडिया ने किया अपने हीरो को याद

Editors pick