Cricket
MS Dhoni को मेरठ के युवक ने सिर्फ 2 हजार रुपए के लिए नोटिस भेजा, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला

MS Dhoni को मेरठ के युवक ने सिर्फ 2 हजार रुपए के लिए नोटिस भेजा, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला

IPL 2021 SRH vs CSK LIVE Score: ऋतुराज और डु प्लेसिस की सधी हुई शुरुआत, हैदराबाद को पहले विकेट की तलाश- Follow LIVE Updates
MS Dhoni को मेरठ के युवक ने सिर्फ 2 हजार रुपए के लिए नोटिस भेजा, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मेरठ के एक युवक ने नोटिस भेजा है। आप जानकर हैरान होंगे कि इस युवक सचिन शर्मा ने यह नोटिस सिर्फ 2 हजार रुपए के लिए […]

MS Dhoni को मेरठ के युवक ने सिर्फ 2 हजार रुपए के लिए नोटिस भेजा, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मेरठ के एक युवक ने नोटिस भेजा है। आप जानकर हैरान होंगे कि इस युवक सचिन शर्मा ने यह नोटिस सिर्फ 2 हजार रुपए के लिए भेजा है। सचिन ने यह नोटिस 2 हजार रुपए जिम की फीस को वापस करने के लिए स्पोर्ट्स फिट जिम मैनेजर देवेश कामरा और जिम के प्रमोटर महेंद्र सिंह धोनी को नोटिस भेजा है। MS Dhoni Notice, Mahendra Singh Dhoni, Dhoni Gym Fees, Mahi News, MS Dhoni News

ये भी पढ़ें – Unmukt Chand Retire: उन्मुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट टीम को कहा अलविदा, USA जाकर खेलेंगे क्रिकेट

दरअसल, सचिन ने मेरठ के नर्भया आर्केड में चल रहे जिम स्पोर्ट्स फिट में बतौर एंट्री फीस 2 हजार रुपए जमा किए थे। तब यह बात हुई थी कि कोरोना की वजह से यदि जिम बंद होता है, तो पूरी फीस वापस की जाएगी। हुआ भी ऐसा ही। कोरोना की वजह से जिम तो बंद हो गया, लेकिन सचिन को उसके 2 हजार रुपए वापस नहीं लौटाए गए।

धोनी और जिम के मालिक ने अब तक कुछ नहीं कहा
सचिन ने रुपए वापस लेने के लिए जिम के मैनेजर देवेश कामरा से बात की, लेकिन उन्होंने रुपए लौटाने से मना कर दिया। दोनों के बीच काफी कहासुनी भी हुई, लेकिन नतीजा नहीं निकल सका। इसके बाद सचिन ने वकील अनुज शर्मा के द्वारा जिम फ्रेंचाइजी के मालिक और प्रमोटर महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ नोटिस जारी कराया।

हालांकि, 2 हजार रुपए जैसी छोटी रकम लौटाना जिम के मालिक और धोनी के लिए कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन अभी जिम मालिक और धोनी दोनों की ही तरह से इस मामले में कुछ नहीं कहा गया।

ये भी पढ़ें – Yuvraj Singh teaches Sachin Tendulkar how to play left-handed Golf in special post; Watch video

IPL में नजर आएंगे धोनी
महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही अपने फैंस को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। 14वें सीजन का दूसरा फेज 19 सितंबर से UAE में खेला जाएगा। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस बार खिताब की दावेदार है। MS Dhoni Notice, Mahendra Singh Dhoni, Dhoni Gym Fees, Mahi News, MS Dhoni News

Editors pick