Mother’s Day special: जब महेंद्र सिंह धोनी ने पहनी थी मां के नाम की जर्सी, देखें VIDEO
Mother’s Day special: जब महेंद्र सिंह धोनी ने पहनी थी मां के नाम की जर्सी, देखें VIDEO : आज पूरा विश्व मदर्स…

Mother’s Day special: जब महेंद्र सिंह धोनी ने पहनी थी मां के नाम की जर्सी, देखें VIDEO :
आज पूरा विश्व मदर्स डे मना रहा है। इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने साल 2016 में विशाखापट्टनम में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में अपनी मां देवकी के नाम की जर्सी पहनी थी. उन्होंने टॉस के दौरान रवि शास्त्री से बताया था कि इसके पीछे की वजह क्या है.
ये भी पढ़ें- Mother’s Day: सचिन तेंदुलकर ने कहा- मां के लिए आप हमेशा बच्चे रहते हैं, देखें उनकी प्यारी तस्वीर-
इस वीडियो में एमएस धोनी ने कहा, “ये जरूरी है कि मां के योगदान की प्रशंसा की जाए. अगर आप मुझसे पूछे तो मैं हमेशा से मां से इमोशनली कनेक्टेड रहा हूं. हम मां के योगदान के बारे में उस तरह से शुक्रिया नहीं करते जैसे हमें करना चाहिए. मैं सभी से निवेदन करता हूं कि भारत को ये बात अपने दिमाग में रखनी चाहिए कि हमें सैनिकों का सिर्फ 15 अगस्त या 26 जनवरी को शुक्रिया नहीं करना चाहिए, ये जरूरी है कि हम हर दिन उठें और उनका शुक्रिया अदा करें, वो जो भी कर रहे हैं. उसी तरह माताओं के योगदान का भी हर दिन शुक्रिया अदा करना चाहिए.”
‘Mother’s contribution’ as important as a soldier’s, says India Captain @msdhoni during the toss #Sandesh2Mothers #Sandesh2Soldiers pic.twitter.com/4vRrq1IWtH
— BCCI (@BCCI) October 29, 2016
आपको बता दें कि एमएस धोनी दुनिया के पहले ऐसे कप्तान हैं जिनकी कप्तानी ने टीम ने तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं. उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स भी 3 बार चैंपियन बनी है.
उन्होंने देश के लिए कुल 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने क्रमश: 4876, 10773 और 1617 रन बनाए हैं.