Mother’s Day: सचिन तेंदुलकर ने कहा- मां के लिए आप हमेशा बच्चे रहते हैं, देखें उनकी प्यारी तस्वीर-
Mother’s Day: सचिन तेंदुलकर ने कहा- मां के लिए आप हमेशा बच्चे रहते हैं, देखें उनकी प्यारी तस्वीर- 9 मई को पूरी…

Mother’s Day: सचिन तेंदुलकर ने कहा- मां के लिए आप हमेशा बच्चे रहते हैं, देखें उनकी प्यारी तस्वीर- 9 मई को पूरी दुनिया मदर्स डे मनाती है और ऐसे मेंआज के दिन सभी खिलाड़ी भी अपनी-अपनी मां को याद कर खास पोस्ट कर रेह हैं. इस बीच क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व बल्लेबाद सचिन तेंदुलकर ने भी आज एक खास ट्वीट किया है.
सचिन ने ट्वीट कर लिखा, “आप जितने भी बड़े हो जाएं, मां हमेशा अपके लिए दुआ करती हैं. उनके लिए आप हमेशा बच्चे ही रहते हैं. मेरे जीवन में दो मां होने का आशीर्वाद दिया जिन्होंने मुझे पाला और प्यार दिया. आई और काकू हैप्पी मदर्स डे, कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कर रहा हूं.”
ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में कोहली और अनुष्का के साथ आए युजवेंद्र चहल
राहुल चाहर ने मदर्स डे पर विश करते हुए कहा, दुनिया में सिर्फ मां का प्यार ही होता है, जो अनकंडीशनल होता है. उन्होंने आगे कहा, मां होती है जो रोज शाम को पूछती है कि आपने खाना खाया या नहीं, वहीं पापा पूछते हैं कि गेंदबाजी कैसी रही. आई लव यू मम्मी.
सूर्यकुमार यादव ने कहा, मां अपने बच्चों की खुशी के लिए जो त्याग करती है, उसे आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते. यादव ने कहा, मैं क्या कहूं मुझे नहीं पता क्योंकि यह बहुत इमोशनल चीज है. मैं बस उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं, अब मैं उन्हें हर खुशी देना चाहता हूं.
जयंत यादव ने कहा, मेरी मां ने मेरे लिए बहुत मेहनत की है. तीन बच्चों की परवरिश करते हुए उन्होंने हमें बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया. सौरभ तिवारी ने अपनी मां को मदर्स डे पर बधाई देते हुए कहा, मुझे क्रिकेट में भी मेरी मां ने ही सपोर्ट किया था. और मुझे उनकी अहमियत तब पता चली जब मैं घर से बाहर रहने के लिए गया.