Most ODI Sixes: सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने Rohit Sharma, अब इन दो खिलाड़ियों से पीछे- Check Out
Most ODI Sixes: भारतीय टीम और न्यूजीलैंड (IND vs NZ ODI) के बीच वनडे सीरीज का आखिरी वनडे (IND vs NZ 3rd…
By Mohd SabirUpdated:
January 25, 2023 08:13:05 am
Most ODI Sixes: सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने Rohit Sharma, अब इन दो खिलाड़ियों से पीछे- Check Out
Most ODI Sixes: भारतीय टीम और न्यूजीलैंड (IND vs NZ ODI) के बीच वनडे सीरीज का आखिरी वनडे (IND vs NZ 3rd ODI) मुकाबला होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium) में खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तुफानी शतकीय पारी खेली है और उन्होंने अपनी इस पारी में 6 छक्के लगाए थे। इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट (Rohit Sharma ODI Sixes) में सबसे ज्यादा छक्के (Most ODI Sixes) जड़ने के मामने में पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) को पीछे छोड़ दिया है और अब इस मामले में तीसरे नंबर स्थान (Rohit Sharma Records) पर पहुंच गए है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।