Cricket
Most International Centuries: कप्तानी छोड़ने के बाद से Virat Kohli की नजरें होंगी Ricky Ponting के रिकॉर्ड पर, जानें क्या है रिकॉर्ड

Most International Centuries: कप्तानी छोड़ने के बाद से Virat Kohli की नजरें होंगी Ricky Ponting के रिकॉर्ड पर, जानें क्या है रिकॉर्ड

Most International Centuries Virat Kohli तोड़ना चाहेंगे Ricky Ponting का रिकॉर्ड,Sachin Tendulkar, IND vs SA ODI Series
Most International Centuries: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की सूची में विराट कोहली (Virat Kohli) की नाम तीसरे नंबर पर हैं। इस सूची में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), दूसरे पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) तीसरे पर विराट कोहली और चौथे स्थान पर श्रीलंका के कुमार संगाकारा हैं। […]

Most International Centuries: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की सूची में विराट कोहली (Virat Kohli) की नाम तीसरे नंबर पर हैं। इस सूची में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), दूसरे पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) तीसरे पर विराट कोहली और चौथे स्थान पर श्रीलंका के कुमार संगाकारा हैं। रिकी पोंटिंग 71 शतक के साथ दूसरे स्थान पर है वहीं विराट कोहली 70 शतक के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs SA ODI Series) खेलने उतरेंगे। कप्तानी छोड़ने के बाद से ये विराट कोहली का पहले वनडे मैच होगा। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के रिकॉर्ड पर होगी विराट कोहली की नजर-

Most International Centuries: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पिछले 26 महीनों से अपने 71वें शतक और पिछले 30 महीनों से अपने 44वें वनडे शतक का इंतजार कर रहे हैं। कोहली रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली उस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेंगे। रिकी पोंटिंग ने इंटरनेशल वनडे मैचों में 71 शतक जड़े हैं और कोहली (Virat Kohli) ने 70 शतक।

Most International Centuries: इंरनेशनल वनडे में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

  • सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 664 मैचों में 48.52 की औसत से 34757 रन बनाए। जिसमें तेंदुलकर ने 100 शतक जड़े।
  • रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने 560 मैचों में 45.95 की औसत से 27483 रन बनाए। जिसमें पोंटिंग ने 71 शतक जड़े।
  • विराट कोहली (Virat Kohli) ने 448 मैचों में 54.83 की औसत से अभी तक 23358 रन बनाए हैं। कोहली ने 70 शतक जड़े।
  • कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने 594 मैचों में 46.77 की औसत से 28016 रन बनाए। जिसमें संगकारा ने 63 शतक जड़े हैं।

Most International Centuries: विराट कोहली (Virat Kohli) के कोच राजकुमार शर्मा (Virat’s coach Rajkumar Sharma) ने मंगलवार को भविष्यवाणी करते हुए कहा कि, “विराट को चुनौतियों का सामना करना पसंद है और वह उन चुनौतियों के लिए खुद को तैयार करता है। अब जब उन्हें कप्तानी (Former Captain Virat Kohli) से भी राहत मिल गई है तो वे नए रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगे। वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA ODI Series)  शतक जड़ने की पूरी कोशिश करेंगे। मुझे लगता है कि अब हम एक नए विराट कोहली को बल्लेबाजी का आनंद लेते हुए, देश के लिए बहुत सारे रन बनाते हुए और देश के लिए मैच जीतते हुए देख सकेंगे।”

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick