विरुष्का के बाद अब इस कपल का क्रिकेट खेलते हुए Video आया सामने
विरुष्का के बाद अब इस कपल का क्रिकेट खेलते हुए Video आया सामने : किसी भी इंसान को लॉकडाउन न सिर्फ शारीरिक…

विरुष्का के बाद अब इस कपल का क्रिकेट खेलते हुए Video आया सामने : किसी भी इंसान को लॉकडाउन न सिर्फ शारीरिक तौर पर बल्कि मानसिक तौर पर भी प्रभावित करता है. ऐसे समय में खुद को व्यस्त रखना बेहद जरूरी है. पिछले साल हमने देखा था कि विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ क्रिकेट खेल रहे थे. अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ अपनी पत्नी पूजा के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं.
ये मैच उनके घर के अंदर ही चल रह था, कैफ अपनी पत्नी को गेंद डाल रहे थे और वो बैटिंग कर रही थीं. कई बार पूजा हिट कर रही थीं और कैफ कैच पर ले रहे थे. कैफ ने अपने इस मैच का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. कैप्शन उन्होंने लिखा, “She may need some batting tips from me but she definitely bowls me over.”
View this post on Instagram
आपको बता दें कि कैफ दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच हैं. दो सीजन से दिल्ली कैपिटल्स बहुत अच्छा कर रही है. 2020 के सीजन में कैपिटल्स फाइनल में पहुंची थी लेकिन मुंबई इंडियंस से हार गई थी.