Mohammad Kaif Birthday: वह खिलाड़ी जिसने भारतीय फील्डिंग में बनाई अगल पहचान, ऐसी है मोहम्मद कैफ की प्रेम कहानी: Check OUT
Mohammad Kaif Birthday: भारतीय पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने मार्च साल 2000 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। वहीं आज…

Mohammad Kaif Birthday: भारतीय पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने मार्च साल 2000 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। वहीं आज यानी 1 दिसंबर को यह स्टार खिलाड़ी अपना 42वां जन्मदिन भी मना रहा है। बता दें कि कैफ (Mohammad Kaif Records) की गिनती दुनिया के बेहतरीन फील्डर में आज भी की जाती है। कैफ ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बतौर बल्लेबाज से की थी लेकिन उन्होंने अपनी पहचान बेहतरीन फील्डर के रूप में बनाई। भारतीय क्रिकेट टीम का पूर्व मिडिल ऑर्डर बैटर फील्डिंग के दौरान चीते की तरह फुर्ती दिखाकर गेंद पर झपट्टा मारता था। तो आइए आज हम कैफ (Mohammad Kaif Wife) और उनकी पत्नी पूजा कैफ (Pooja Kaif) की पहली मुलाकात पर बात करते हैं। खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।
Outstanding fielder 👍
— BCCI (@BCCI) December 1, 2020
Gritty batsman 👌
Here's wishing @MohammadKaif a very happy birthday. 🎂👏 pic.twitter.com/y7E9ive8Vl
Mohammad Kaif Birthday: ऐसी है मोहम्मद कैफ की प्रेम कहानी
गौरतलब है कि, मोहम्मद कैफ की पत्नी पूजा कैफ नोएडा में एक पत्रकार हैं और दोनों ने 25 मार्च, 2011 को एक-दूसरे से शादी की थी।Bollywoodshaadis.com के अनुसार पुजा और मोहम्मद कैफ साल 2007 में एक पार्टी में एक दूसरे से मिले। इस दौरान उन्होंने एक दूसरे से बात करना शुरू कर दिया और डेट करने लगे। वेबसाइट के अनुसार, मोहम्मद कैफ और पूजा दोनों ने अपने रिश्ते को शादी के अगले स्तर पर ले जाने से पहले लगभग चार साल तक एक दूसरे को डेट किया।

बता दें कि, इस समय इन दोनों कपल के दो बच्चे हैं। उनके बड़े बेटे का नाम कबीर है, जिसका जन्म 28 फरवरी, 2012 को हुआ था। जबकि बेटी का नाम ईवा है जिसका जन्म अप्रैल साल 2017 में हुआ था। बता दें कि, मोहम्मद कैफ की कप्तानी में भारत ने साल 2000 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता। श्रीलंका में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद कैफ को उसी साल टीम इंडिया में जगह मिल गई। टेस्ट के दो साल बाद उन्हें वनडे टीम में भी चुन लिया गया। मोहम्मद कैफ साल 2003 में वर्ल्ड कप टीम में भारतीय टीम का हिस्सा थे। कैफ और युवराज कई वर्षों तक टीम इंडिया की फील्डिंग की रीढ़ रहे हैं।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।