Cricket
MNT vs BHK Highlights: भीलवाड़ा किंग्स ने मारी बाजी, मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ 3 विकेट से दर्ज की जीत: Check Highlights

MNT vs BHK Highlights: भीलवाड़ा किंग्स ने मारी बाजी, मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ 3 विकेट से दर्ज की जीत: Check Highlights

MNT vs BHK Highlights: भीलवाड़ा किंग्स ने मारी बाजी, मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ 3 विकेट से दर्ज की जीत: Check Highlights
MNT vs BHK Highlights: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में रविवार, यानी आज मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स (MNT vs BHK) के बीच मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ 3 विकेट से जीत […]

MNT vs BHK Highlights: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में रविवार, यानी आज मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स (MNT vs BHK) के बीच मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की।  खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

मणिपाल टाइगर्स का स्कोर- 153/7 (20 Over)

  • रविकांत शुक्ला- 1
  • कोरी एंडरसन- 0
  • मोहम्मद कैफ- 73
  • स्वप्निल असनोदकर- 2
  • रिकार्डो पॉवेल- 3
  • तातेंडा ताइबू- 17
  • प्रदीप साहू- 30
  • शिवकांत शुक्ला- 16*

भीलवाड़ा किंग्स का स्कोर- 142/7 (19 Over)

  • नमन ओझा- 6
  • विलियम पोर्टरफील्ड- 4
  • निक कॉम्पटन- 18
  • तन्मय श्रीवास्तव- 28
  • यूसुफ पठान- 44
  • राजेश बिश्नोई- 13
  • इरफान पठान- 15
  • मैट प्रायर- 1*
  • टीनो बेस्ट- 15*

10 ओवर तक ऐसी थी भीलवाड़ा किंग्स की स्थिति

बता दें कि, 10 ओवर में भीलवाड़ा किंग्स ने 4 विकेट खोकर 75 रन बनाए थे। इस दौरान 10 ओवर तक भीलवाड़ा किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तन्मय श्रीवास्तव रहे, जिन्होंने 28 रनों का योगदान दिया और 10वें ओवर की अंतिम बॉल पर आउट हो गए।

पॉवर प्ले में भीलवाड़ा किंग्स का प्रदर्शन

अगर पॉवर प्ले में भीलवाड़ा किंग्स के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ज्यादा प्रभावी नहीं रही। इस दौरान टीम ने अपने 2 बल्लेबाजों के विकेट गवांकर 6 ओवर में 41 रन बनाए थे।

मणिपाल टाइगर्स की पारी

गौरतलब है कि मणिपाल टाइगर्स ने इस मैच में टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी की। इस दौरान टीम की शुरुआत भी ज्यादा खास नहीं हुई थी। टीम ने अपनी इस पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 153 रन जड़े। जिसमें सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले बल्लेबाज मोहम्मद कैफ रहे। इस दौरान कैफ के बल्ले से 59 गेंदों में 73 रनों की पारी निकली, जिसमें 10 चौके भी शामिल हैं।

10 ओवर तक ऐसी थी मणिपाल टाइगर्स की स्थिति

अगर मणिपाल टाइगर्स के 10 तक के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने ज्यादा प्रभावित नहीं किया। इस दौरान टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाए थे। जिसमें सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले खिलाड़ी कैफ थे।

पॉवर प्ले में मणिपाल टाइगर्स का प्रदर्शन

अगर पॉवर प्ले में मणिपाल टाइगर्स के प्रदर्शन की बात करें तो टीम की शुरुआत ज्यादा खास नहीं हुई। इस दौरान टीम ने पॉवर प्ले में 4 विकेट गवांकर 36 रन बनाए। पॉवर प्ले में इस प्रदर्शन को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह बल्लेबाजी कर रही है।

भीलवाड़ा किंग्स ने जीता टॉस

बता दें कि इस मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने मणिपाल टाइगर्स की टीम उतारी।

इससे पहले इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान ईडन गार्डन्स में दर्शकों की मौजूदगी ने सबको हैरान कर दिया था। वहीं डिज्नी+ ह़ॉटस्टार पर लाखों लोगों ने मुकाबला देखा। इसलिए कहा जा रहा है कि लखनऊ में भी फैंस की मौजूदगी से इस मैच को भरपूर समर्थन मिलेगा।

वहीं मणिपाल टाइगर्स में मोहम्मद कैफ और इमरान ताहिर की मौजूदगी उसे मजबूत बनाएगी। जबकि भीलवाड़ा की निगाहें यूसुफ पठान और फिदेल ए़डवर्ड्स जैसे खिलाड़ियों पर रहेगी। इससे पहले इंडिया महाराजा और वर्ल्डक जायंट्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान ईडन गार्डन्स में दर्शकों की मौजूदगी ने सबको हैरान कर दिया था। वहीं डिज्नी+ ह़ॉटस्टार पर लाखों लोगों ने मुकाबला देखा। इसलिए कहा जा रहा है कि लखनऊ में भी फैंस की मौजूदगी से इस मैच को भरपूर समर्थन मिलेगा।

MNT vs BHK LIVE Score: आज भीलवाड़ा किंग्स से होगी मणिपाल टाइगरर्स की टक्कर, 7:30 बजे मैच शुरु: Follow Live updates
MNT vs BHK Highlights

लखनऊ में प्रशंसकों को दोनों पक्षों के बीच एक करीबी मुकाबला देखने की उम्मीद होगी। टाइगर्स में डैरेन सैमी, इमरान ताहिर, मोहम्मद कैफ, ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरन, रेयान साइडबॉटम और लांस क्लूजनर शामिल हैं। जबकि किंग्स में मैट प्रायर, फिदेल एडवर्ड्स, युसूफ पठान को लखनऊ में अपना ए गेम लाने की जरूरत है।

मैच डिटेल्स
मुकाबला- मणिपाल टाइगर्स vs भिलवाड़ा किंग्स
दिन और समय- रविवार, 18 सितंबर भारतीय समयानुसार
वेन्यू- लखनऊ
लाइव स्ट्रीमिंग- डिज्नी+हॉटस्टार और फैन कोड (Fan Code)

MNT vs BHK LIVE Score: आज भीलवाड़ा किंग्स से होगी मणिपाल टाइगरर्स की टक्कर, 7:30 बजे मैच शुरु: Follow Live updates
MNT vs BHK LIVE Score: आज भीलवाड़ा किंग्स से होगी मणिपाल टाइगरर्स की टक्कर

MNT vs BHK LIVE Streaming

भीलवाड़ा किंग्स बनाम मणिपाल टाइगर्स मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप के अलावा डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

MNT vs BHK Pitch Report

इतिहास में लखनऊ इकाना ग्राउंड में हाई स्कोर बनने का रिकॉर्ड है। साथ ही चेज करने वाली टीम को थोड़ा मेहनत करने की जरुरत होती है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मणिपाल टाइगर्स (प्लेइंग इलेवन): रविकांत शुक्ला, स्वप्निल असनोदकर, कोरी एंडरसन, मोहम्मद कैफ, रेयान जे साइडबॉटम, तातेंडा ताइबू (डब्ल्यू), हरभजन सिंह (सी), परविंदर अवाना, क्रिस मोपोफू, रिकार्डो पॉवेल, प्रदीप साहू

भीलवाड़ा किंग्स (प्लेइंग इलेवन): नमन ओझा (डब्ल्यू), विलियम पोर्टरफील्ड, निक कॉम्पटन, यूसुफ पठान, इरफान पठान (सी), फिदेल एडवर्ड्स, टीनो बेस्ट, मोंटी पनेसर, तन्मय श्रीवास्तव, दिनेश सालुंखे, राजेश बिश्नोई

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick