पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान सहित अन्य खिलाड़ियों ने प्रिया पूनिया की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान सहित अन्य खिलाड़ियों ने प्रिया पूनिया की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया- भारत की वनडे टीम की…

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान सहित अन्य खिलाड़ियों ने प्रिया पूनिया की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया- भारत की वनडे टीम की कप्तान मिताली राज सहित महिला क्रिकेटरों ने ब्रिटेन दौरे के लिए टीम में चुनी गई अपनी साथी खिलाड़ी प्रिया पूनिया की मां का कोविड-19 से निधन पर शोक व्यक्त किया.
मिताली ने टीम की तरफ से प्रिया के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “दुख की इस घड़ी में हम (और मैं टीम की तरफ से बात कर रही हूं) आपके साथ हैं. मजबूत बनो.”
In this hour of grief , we ( and I speak on behalf of the team ) stand right beside you. We have your back . Be strong kid . @PriyaPunia6 https://t.co/fhvQewYx5B
— Mithali Raj (@M_Raj03) May 19, 2021
राष्ट्रीय टीम की एक अन्य खिलाड़ी पूनम राउत ने भी 24 वर्षीय पूनिया के प्रति संवेदना व्यक्त की.
राउत ने ट्वीट किया, “मेरी तरफ से हार्दिक संवेदना. मुझे वास्तव में आपकी इस क्षति के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. इस मुश्किल समय में मजबूत बने रहना. वह हमेशा हमारे दिलों और प्रार्थनाओं में रहेंगी.”
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की पूर्व कप्तान लिसा स्टालेकर ने भी शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “आपकी इसकी क्षति के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. ओम शांति.”
Sorry to hear of your tragic loss @PriyaPunia6. ? Shanti ?? https://t.co/bQR1QNqe6G
— Lisa Sthalekar (@sthalekar93) May 18, 2021
प्रिया पूनिया ने मंगलवार को स्वयं सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि इस खतरनाक वायरस के कारण उनकी मां का निधन हो गया है.
भारतीय टीम 19 मई को मुंबई में जुटेगी और इसके बाद कड़े क्वारंटाइन से गुजरेगी. भारतीय महिला और पुरुष टीमें जून के पहले सप्ताह में इंग्लैंड रवाना होंगी.
महिला टीम इंग्लैंड में सात साल में पहला टेस्ट खेलने के अलावा तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी.
एक अन्य भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति ने भी इस घातक संक्रमण के कारण अपनी मां और बहन को गंवाया. वेदा को इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना गया है.
ये भी पढ़ें – इंग्लैंड के बाद भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया में भी टेस्ट खेलने की तैयारी में