Cricket
Mithali Raj Birthday: जन्मदिन पर मिताली राज की बायोपिक मूवी का पोस्टर हुआ रिलीज, 4 फरवरी को Shabaash Mithu होगी रिलीज

Mithali Raj Birthday: जन्मदिन पर मिताली राज की बायोपिक मूवी का पोस्टर हुआ रिलीज, 4 फरवरी को Shabaash Mithu होगी रिलीज

Mithali Raj Birthday: जन्मदिन पर Mithali Raj Biopic मूवी का पोस्टर हुआ रिलीज, 4 फरवरी को Shabaash Mithu होगी रिलीज Taapsee Pannu
Mithali Raj Birthday: महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) का आज 39वां जन्मदिन है। मिताली के जन्मदिन पर उनके जीवन पर बनी बायोपिक (Mithali Raj Biopic) मूवी का आज पोस्टर रिलीज किया गया। मिताली राज की बायोपिक का नाम शाबाश मिठू (Shabaash Mithu) है। इस मूवी में मिताली का किरदार तापसी […]

Mithali Raj Birthday: महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) का आज 39वां जन्मदिन है। मिताली के जन्मदिन पर उनके जीवन पर बनी बायोपिक (Mithali Raj Biopic) मूवी का आज पोस्टर रिलीज किया गया। मिताली राज की बायोपिक का नाम शाबाश मिठू (Shabaash Mithu) है। इस मूवी में मिताली का किरदार तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने निभाया है। तापसी ने शाबाश मिठू का पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके अपनी खुशी जाहिर की। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Mithali Raj Birthday-Mithali Raj Biopic: मिताली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शाबाश मिठू मूवी का पोस्टर शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। मिताली ने लिखा, “मै अपनी खुशी जाहिर नहीं कर सकती। उन सभी लोगों को बहुत धन्यवाद जो इस फिल्म का अंग है। शाबाश मिठू 4 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी।” इस मूवी में मिताली राज का किरदार बॉलीवुड स्टार तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने निभाया है। मूवी के कुछ सीन लॉर्ड्स में फिल्माए गए हैं। 2017 के महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल की शूटिंग लॉर्ड्स में की गई है। 2017 वर्ल्डकप में भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल का मुकाबला खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।

 

Mithali Raj Birthday-Mithali Raj Biopic: मिताली ने जीवन में कई उतार-चढ़ाव झेले लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने हर परिस्थिति का सामना बखूबी डट कर किया। मिताली ने 19 टेस्ट पारियों में 699 रन बनाए, 220 वनडे मैचों में 7391 रन बनाए और 89 टी20 मैचों में 2364 रन बनाए। मिताली 20 साल से भी ज्यादा टाइम से इंटरनेशनल मैच खेल रही हैं।

ये भी पढ़ें- Mithali Raj Biopic: Taapsee Pannu ने इंस्टाग्राम पर शेयर की Shabaash Mithu की तस्वीरें, फिल्म की शूटिंग हुई खत्म

उनके पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क हैं। मिताली को लेडी सचिन के नाम से भी जाना जाता है। उनके फेवरेट हीरो अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान हैं। फेवरिट एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा है। मिताली के नाम कुछ बड़े रिकॉर्ड्स है आइए जानें उन रिकॉर्ड्स के बारे में –

  • मिताली राज टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा रन (214) बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी है।
  • मिताली राज 22 साल से भी ज्यादा समय से वनडे क्रिकेट में खेल रही है।
  • मात्र 19 साल की उम्र में महिला टेस्ट में डबल शतक लगाने वाली सबसे प्लेयर है मिताली राज।

Mithali Raj Birthday-Mithali Raj Biopic: मूवी की शूटिंग के दौरान अपने फैंस के लिए तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने लॉर्ड्स की कुछ तस्वीरें शेयर की। तापसी अक्सर मूवी से रिलेटेड फोटोज और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करती रहती हैं। तापसी ने ब्लू जर्सी की एक तस्वीर शेयर की थी। पोस्टर में तापसी मिताली के किरदार को बखूबी निभाती दिख रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

 

इससे पहले तापसी की हसीन दिलरुबा मूवी 2 जुलाई को नेटफिलक्स पर रिलीज हुई थी। तापसी की आने वाली मूवी डेयर एण्‍ड लवली है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो ये मूवी 18 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होगी।

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Editors pick