Milkha Singh health update: कोविड पॉजिटिव पाए गए मिल्खा सिंह, बेटे जीव सिंह ने दी हेल्थ अपडेट, जानिए क्या कहा
Milkha Singh health update: कोविड पॉजिटिव पाए गए मिल्खा सिंह, बेटे जीव सिंह ने दी हेल्थ अपडेट, जानिए क्या कहा- गोल्फर जीव…

Milkha Singh health update: कोविड पॉजिटिव पाए गए मिल्खा सिंह, बेटे जीव सिंह ने दी हेल्थ अपडेट, जानिए क्या कहा- गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने गुरुवार को बताया कि उनके पिता ट्रैक लीजेंड मिल्खा सिंह अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं. मिल्खा सिंह ने कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है और चंडीगढ़ में अपने घर पर आइसोलेशन में है. जीव ने शुभकामनाओं के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उनके पिता की अच्छी देखभाल हो रही है.
ये भी पढ़ें-Tokyo Olympics: मैरीकॉम ने कहा, ‘ओलंपिक की तैयारी के लिए एशियाई चैम्पियनशिप जरूरी’
उन्होंने वीडियो में कहा, ”मेरे पिता को भेजी गई शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद. वह ठीक हो रहे हैं वह हमेशा एक फाइटर रहे हैं. वह कुछ दिनों में ठीक हो जाएंगे, जय हिंद.”
इससे पहले मिल्खा ने कहा ,‘‘हमारे कुछ हेल्पर पॉजिटिव पाये गए हैं लिहाजा परिवार के सभी सदस्यों की जांच कराई गई. सिर्फ मेरा नतीजा पॉजिटिव आया और मैं हैरान हूं.’’ उन्होंने कहा ,‘‘मैं पूरी तरह से ठीक हूं और कोई बुखार या कफ नहीं है। मेरे डॉक्टर ने बताया कि तीन चार दिन में ठीक हो जाऊंगा. मैने कल जॉगिंग की.’’
ये भी पढ़ें- भुवनेश्वर कुमार पर टूटा दुखों का पहाड़, स्टार गेंदबाज के पिता का हुआ निधन
मिल्खा ने कहा ,‘‘ मैं लोगों से व्यायाम करने और स्वस्थ रहने के लिये लगातार कह रहा हूं. कोरोना काल में यह बहुत जरूरी है. मैं 91 वर्ष का हूं लेकिन रोज व्यायाम करता हूं.’’
पांच बार के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मिल्खा सिंह 1960 के रोम ओलंपिक में 400 मीटर फाइनल में चौथे स्थान पर रहे थे. मिल्खा के बेटे गोल्फर जीव मिल्खा सिंह दुबई में है और इसी सप्ताह लौटेंगे. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं शनिवार को जाऊंगा. मैने भी यहां कोरोना जांच करा ली है जो यात्रा के लिये जरूरी है. रिपोर्ट शुक्रवार को आयेगी.