Cricket
MI vs RR: मुंबई इंडियंस के लिए Jofra Archer की गैरमौजूदगी में Tymal Mills करेंगे Jasprit Bumrah के साथ गेंदबाजी, मिल्स ने कहा- बुमराह से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा

MI vs RR: मुंबई इंडियंस के लिए Jofra Archer की गैरमौजूदगी में Tymal Mills करेंगे Jasprit Bumrah के साथ गेंदबाजी, मिल्स ने कहा- बुमराह से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा

MI vs RR: Mumbai Indians के लिए Jofra Archer की गैरमौजूदगी में Tymal Mills करेंगे Jasprit Bumrah के साथ गेंदबाजी
MI vs RR: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार टाइमल मिल्स (Tymal Mills) आईपीएल के 15वें सीजन में खेलने के लिए काफी उत्सक नजर आ रहे हैं। जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की जगह टाइमल मिल्स एमआई के लिए गेंदबाजी करेंगे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में टाइमल मिल्स टीम के साथी जसप्रीत बुमराह के साथ […]

MI vs RR: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार टाइमल मिल्स (Tymal Mills) आईपीएल के 15वें सीजन में खेलने के लिए काफी उत्सक नजर आ रहे हैं। जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की जगह टाइमल मिल्स एमआई के लिए गेंदबाजी करेंगे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में टाइमल मिल्स टीम के साथी जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करते दिखाई देंगे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें बुमराह (Jasprit Bumrah) से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। टाइमल मिल्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) का खिताब जीता है। वह अब मुंबई इंडियंस के साथ भी ऐसा ही करने की कोशिश करेंगे ताकि वे मुंबई को छठा आईपीएल का खिताब दिला सकें। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

MI vs RR: मिल्स (Tymal Mills) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) द्वारा पोस्ट किये गये एक वीडियो में कहा, ‘‘विश्व कप के दौरान बुमराह के साथ थोड़ा समय बिताने का मौका मिला था। इसलिये उनके साथ खेलने के लिये तैयार हूं।’’ 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये खेलने वाले मिल्स ने कहा, ‘‘मैं लंबे समय से वापसी करने का इच्छुक था और यह मौका मिलने से खुश हूं।’’

MI vs RR: उन्होंने कहा, ‘‘सभी नये साथियों से मिलने के लिये उत्सुक हूं। निश्चित रूप से मुंबई इंडियंस एक शानदार फ्रेंचाइजी है। मैं पहले कभी वानखेड़े स्टेडियम में नहीं खेला हूं। यह 2017 के बाद मेरा पहला मौका होगा।’’ मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के साथ था जिसमें मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था।

MI vs RR: बता दें कि टाइमल मिल्स का आईपीएल करियर बहुत छोटा रहा है। वे अब तक टूर्नामेंट में सिर्फ 5 मैच ही खेल पाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में साल 2017 में डेब्यू किया था। इसके बाद वे नहीं खेल सके। उन्हें पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने 1.5 करोड़ रूपये में खरीदा है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick