Cricket
IPL 2021 MI vs PBKS: फॉर्म में लौटे हार्दिक पंड्या, पोलार्ड का ऑलराउंड धमाल, पंजाब को 6 विकेट से हराकर मुंबई प्लेऑफ की रेस में बरकरार

IPL 2021 MI vs PBKS: फॉर्म में लौटे हार्दिक पंड्या, पोलार्ड का ऑलराउंड धमाल, पंजाब को 6 विकेट से हराकर मुंबई प्लेऑफ की रेस में बरकरार

IPL 2021 MI vs PBKS LIVE Score, Mumbai Indians vs Punjab Kings Match, MI vs PBKS LIVE Score, PBKS vs MI LIVE Updates, Punjab Kings vs Mumbai Indians
IPL 2021 MI vs PBKS: फॉर्म में लौटे हार्दिक पंड्या, पोलार्ड का ऑलराउंड धमाल, पंजाब को 6 विकेट से हराकर मुंबई प्लेऑफ की रेस में बरकरार- Follow LIVE Updates- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 42वें मैच मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस […]

IPL 2021 MI vs PBKS: फॉर्म में लौटे हार्दिक पंड्या, पोलार्ड का ऑलराउंड धमाल, पंजाब को 6 विकेट से हराकर मुंबई प्लेऑफ की रेस में बरकरार- Follow LIVE Updates- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 42वें मैच मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में मजबूती से बने रहने की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं, जबकि पंजाब किंग्स के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। पंजाब को अब अपने बाकी बचे तीनों मैच हर हाल में जीतने होंगे और बाकी टीमों के हार की कामना करनी होगी। जबकि मुंबई को बाकी बचे तीनों मैच जीतना जरूरी हैं। MI vs PBKS Head to Head, Mumbai Indians vs Punjab Kings Match, MI vs PBKS LIVE Score, PBKS vs MI LIVE Updates, Punjab Kings vs Mumbai Indians LIVE Updates, Insidesport.co

अबु धाबी में खेले गए मैच में पंजाब टीम के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 136 रन का टारगेट सेट किया। मुंबई के लिए कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजाब को छोटे स्कोर पर रोका। इसके बाद मुंबई टीम ने 4 विकेट गंवाकर 19 ओवर में ही 137 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

मैच के हीरो कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या रहे। पोलार्ड ने पहले गेंदबाजी में 2 विकेट झटके उसके बाद बल्लेबाजी में 7 बॉल पर नाबाद 15 रन बनाए। इसके लिए पोलार्ड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं हार्दिक पंड्या ने 30 बॉल पर नाबाद 40 रन की पारी खेली।

मुंबई इंडियंस की पारी के अपडेट्स…

  • 19वां ओवर लेकर आए मोहम्मद शमी ने मैच ही खत्म करवा दिया। इसी ओवर में हार्दिक पंड्या ने एक छक्का और 2 चौके लगाते हुए 17 रन निकाले और मैच अपने नाम किया। हार्दिक ने छक्का लगाकर मैच जिताया।
  • 18वें ओवर में अर्शदीप सिंह की बॉल पर कीरोन पोलार्ड ने 89 मीटर का छक्का जड़ा और ओवर में 13 रन बनाए। यहां से मुंबई को जीत के लिए 12 बॉल पर 16 रन की जरूरत।
  • 17वां ओवर मोहम्मद शमी ने किया। इसमें हार्दिक पंड्या ने 97 मीटर का छक्का लगाते हुए ओवर में 11 रन निकाले। यहां से मुंबई को जीत के लिए 18 बॉल पर 29 रन की जरूरत।
  • 16वां ओवर नाथन एलिस लेकर आए और पहली ही बॉल पर टीम को सफलता दिलाई। उन्होंने सौरभ तिवारी को 45 रन पर कैच आउट कराया। यहां से मुंबई को जीत के लिए 24 बॉल पर 40 रन की जरूरत।
  • 15वां ओवर रवि बिश्नोई ने किया। अपने आखिरी ओवर में बिश्नोई ने 8 रन दिए। इसमें सौरभ तिवारी ने शानदार छक्का जड़ा। यहां से मुंबई को जीत के लिए 30 बॉल पर 44 रन की जरूरत।
  • 14वें ओवर में अर्शदीप सिंह बड़ी सफलता दिलाने से चूक गए। सौरभ तिवारी का आसान कैच हरप्रीत बरार ने छोड़ दिया। इसकी अगली ही बॉल पर सौरभ ने छक्का जड़कर इसका फायदा उठाया। इसी ओवर में दूसरा कैच हार्दिक पंड्या का भी छूटा।
  • 13वां ओवर नाथन एलिस ने किया। हार्दिक और सौरभ ने संभलकर बल्लेबाजी की और विकेट बचाते हुए सिर्फ 3 ही रन बनाए।
  • 12वां ओवर अर्शदीप सिंह लेकर आए। इसमें सौरभ तिवारी ने हाथ खोलते हुए बाउंड्री लगाई। मुंबई टीम के बल्लेबाजों ने ओवर में सिर्फ 7 रन निकाले।
  • 11वां ओवर रवि बिश्नोई ने किया। इसमें उन्होंने हार्दिक पंड्या के हाथों एक चौका खाया, लेकिन पूरे ओवर में सिर्फ 6 ही रन दिए।
  • 10वां ओवर मुंबई के लिए अच्छा नहीं रहा। मोहम्मद शमी ने अपने दूसरे ओवर में क्विंटन डिकॉक को क्लीन बोल्ड किया। डिकॉक ने 29 बॉल पर 27 रन बनाए। शमी के ओवर में 8 रन बने।
  • 9वां ओवर लेकर आए हरप्रीत बरार के ओवर में सौरभ तिवारी ने शानदार 94 मीटर का छक्का जड़ा। इसी के साथ ओवर में कुल 11 रन बनाए।
  • 8वें ओवर में रवि बिश्नोई ने सिर्फ 8 रन दिए। आखिरी बॉल पर क्विंटन डिकॉक को जीवनदान मिला। बाउंड्री पर मार्कराम ने डिकॉक का आसान सा कैच छोड़ा।
  • 7वां ओवर स्पिनर एडेन मार्कराम ही लेकर आए। उन्होंने लगातार अपने तीसरे ओवर में सधी हुई गेंदबाजी की और सिर्फ 5 रन ही दिए।
  • छठा ओवर तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने किया। इस ओवर में सौरभ तिवारी ने शानदार चौका लगाते हुए 5 रन निकाले।
  • 5वां ओवर एडेन मार्कराम ने किया। उन्होंने लगातार दूसरे ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की और सिर्फ 7 ही रन दिए।
  • चौथे ओवर में मुंबई टीम को 2 बड़े झटके लगे। रवि बिश्नोई की बॉल पर रोहित शर्मा कैच आउट हो गए। मनदीप ने उनका कैच लपका। इसके बाद आए सूर्यकुमार यादव पहली ही बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए। इस ओवर में भी सिर्फ 3 ही रन बने।
  • तीसरा ओवर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह लेकर आए। उन्होंने मुंबई इंडियंस के ओवनर्स को हाथ खोलने का बिल्कुल मौका नहीं दिया और ओवर में सिर्फ 3 रन दिए।
  • दूसरा ओवर मोहम्मद शमी ने किया। शुरुआती 2 बॉल डॉट रहने के बाद तीसरी बॉल पर रोहित शर्मा ने शानदार चौका लगाया। आखिरी में 2 रन लेने के साथ ही ओवर में कुल 6 रन निकाले।
  • पहला ओवर ऑफ स्पिनर एडेन मार्कराम लेकर आए। इसमें उन्होंने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 6 रन दिए।
Mumbai Indians Innings 137/4 (19 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Rohit Sharma (C) c Mandeep Singh b Ravi Bishnoi 8 10 1 0 80.00
Quinton de Kock (WK) b M Shami 27 29 2 0 93.10
Suryakumar Yadav b Ravi Bishnoi 0 1 0 0 0.00
Saurabh Tiwary c KL Rahul b Nathan Ellis 45 37 3 2 121.62
Hardik Pandya Not out 40 30 4 2 133.33
Kieron Pollard Not out 15 7 1 1 214.29
Extra 2 (b 0, w 2, nb 0, lb 0)
Total 137/4 (19)
Yet To Bat KH PandyaRD ChaharNM Coulter-NileTA BoultJJ Bumrah
BOWLING O M R W ECON
Aiden Markram 3 0 18 0 6.00
Mohammed Shami 4 0 42 1 10.50
Arshdeep Singh 4 0 29 0 7.25
Ravi Bishnoi 4 0 25 2 6.25
Nathan Ellis 3 0 12 1 4.00
Harpreet Brar 1 0 11 0 11.00
Fall Of Wickets FOW Over
Rohit Sharma 1-16 3.3
SA Yadav 2-16 3.4
Q de Kock 3-61 9.5
SS Tiwary 4-92 15.1

पोलार्ड और बुमराह के आगे बिखरी पंजाब टीम

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन मिडिल ऑर्डर में टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई। टीम के लिए एडेन मार्कराम ने 29 बॉल पर 42 रन की पारी खेली। जबकि दीपक हुड्डा ने 26 बॉल पर 28 और कप्तान लोकेश राहुल ने 22 बॉल पर 21 रन बनाए। मुंबई के लिए कीरोन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए। स्पिनर क्रुणाल पंड्या और राहुल चाहर को 1-1 सफलता मिली।

पंजाब किंग्स की पारी के अपडेट्स…

  • 20वां ओवर नाथन कुल्टर नाइल ने किया। पारी के इस आखिरी ओवर में भी पंजाब के बल्लेबाज सिर्फ 8 रन ही बना सके। मुंबई के गेंदबाजों ने आखिरी 3 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए।
  • 19वां ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह ने मुंबई को छठी सफलता दिलाई। बुमराह ने दीपक हु्ड्डा को कैच आउट कराया। दीपक ने 26 बॉल पर 28 रन बनाए। ओवर में बुमराह ने सिर्फ 5 रन दिए।
  • 18वां ओवर नाथन कुल्टर-नाइल लेकर आए। लगातार अपने तीसरे ओवर में नाथन ने एकदम कसी हुई गेंदबाजी की। उन्होंने सिर्फ 4 ही रन दिए। नाथन ने 3 ओवर में सिर्फ 11 रन दिए।
  • 17वां ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया। इस डेथ ओवर में बुमराह ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 6 रन ही दिए।
  • 16वें ओवर में राहुल चाहर ने मुंबई को 5वीं सफलता दिलाई। उन्होंने एडेन मार्कराम को क्लीन बोल्ड किया। मार्कराम ने 29 बॉल पर 42 रन बनाए। चाहर ने अपने इस आखिरी ओवर में 7 रन दिए।
  • 15वां ओवर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने किया। ड्रिंक्स के बाद पंजाब के बल्लेबाजों ने आक्रामकता दिखाई। दीपक हुड्डा ने एक और मार्कराम ने 2 चौके लगाते हुए ओवर में 15 रन बनाए। बोल्ट ने अपनी ही बॉल पर दीपक का कैच भी छोड़ा।
  • 14वां ओवर लेग स्पिनर राहुल चाहर ने ही किया। उन्होंने इसमें भी किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 7 रन दिए।
  • 13वां ओवर लेकर आए क्रुणाल पंड्या ने सिर्फ 8 रन दिए। यह उनका आखिरी ओवर रहा। क्रुणाल ने 4 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया।
  • 12वां ओवर राहुल चाहर ने लगातार किफायती किया। इसमें उन्होंने बल्लेबाजों पर लगाम लगाते हुए सिर्फ 6 ही रन दिए।
  • 11वां ओवर फास्ट बॉलर ट्रेंट बोल्ट ने किया। इसमें दीपक हुड्डा ने पुल शॉट खेलते हुए शानदार छक्का लगाया। इस सिक्सर के बावजूद ओवर में सिर्फ 7 रन ही निकले।
  • 10वं ओवर लेकर आए नाथल कुल्टर नाइन का स्वागत मार्कराम ने चौका लगाकर किया। इसके बाद गेंदबाज ने शानदार वापसी की और चौके के बावजूद ओवर में सिर्फ 5 ही रन दिए।
  • 9वां ओवर राहुल चाहर ने किया। लेग स्पिनर के इस ओवर में सिर्फ 7 रन बने। इसमें एडेन मार्कराम ने शानदार चौका भी लगाया।
  • 8वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मुंबई को चौथी सफलता दिलाई। उन्होंने निकोलस पूरन को LBW किया।
  • 7वां ओवर बहुत ही ज्यादा अच्छा रहा। इसमें कीरोन पोलार्ड ने पंजाब किंग्स के 2 बल्लेबाजों को आउट किया। पहले क्रिस गेल को 1 रन पर कैच आउट कराया। इसके बाद कप्तान लोकेश राहुल भी 21 रन बनाकर कैच आउट हो गए।
  • छठा ओवर मुंबई के लिए अच्छा रहा। इसमें क्रुणाल पंड्या ने मनदीप सिंह को पवेलियन भेजकर मुंबई को पहली सफलता दिलाई। मनदीप ने 14 बॉल पर 15 रन बनाए। ओवर में भी सिर्फ 3 ही रन बने।
  • 5वां ओवर तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर-नाइल ने किया। इसमें सधी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 3 ही रन दिए।
  • चौथा ओवर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लेकर आए। इसमें मनदीप और राहुल दोनों ने 1-1 चौका लगाते हुए ओवर में 11 रन निकाले। बुमराह ने ओवर में 140 से ज्यादा की रफ्तार से बॉल फेंकी।
  • तीसरा ओवर लेकर आए क्रुणाल पंड्या ने लगातार सधी हुई गेंदबाजी की। इस बार उन्होंने एक चौका जरूर खाया, लेकिन पावरप्ले ओवर में रन 9 ही दिए।
  • दूसरा ओवर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने किया। इसमें लोकेश राहुल ने एक चौका जमाते हुए 8 रन निकाले।
  • पहला ओवर स्पिनर क्रुणाल पंड्या लेकर आए। इसमें उन्होंने सधी हुई गेंदबाजी की और पंजाब के ओपनर्स को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। क्रुणाल ने मैच के पहले ही ओवर में सिर्फ 4 रन दिए।
Punjab Kings Innings 135/6 (20 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
KL Rahul (WK/C) c JJ Bumrah b Kieron Pollard 21 22 2 0 95.45
Mandeep Singh lbw b KH Pandya 15 14 2 0 107.14
Chris Gayle c HH Pandya b Kieron Pollard 1 4 0 0 25.00
Aiden Markram b RD Chahar 42 29 6 0 144.83
Nicholas Pooran lbw b JJ Bumrah 2 3 0 0 66.67
Deepak Hooda c Kieron Pollard b JJ Bumrah 28 26 1 1 107.69
Harpreet Brar Not out 14 19 0 0 73.68
Nathan Ellis Not out 6 4 0 0 150.00
Extra 6 (b 1, w 2, nb 1, lb 2)
Total 135/6 (20)
Yet To Bat M ShamiRavi BishnoiArshdeep Singh
BOWLING O M R W ECON
Krunal Pandya 4 0 24 1 6.00
Trent Boult 3 0 30 0 10.00
Jasprit Bumrah 4 0 24 2 6.00
Nathan Coulter-Nile 4 0 19 0 4.75
Kieron Pollard 1 0 8 2 8.00
Rahul Chahar 4 0 27 1 6.75
Fall Of Wickets FOW Over
Mandeep Singh 1-36 5.2
CH Gayle 2-39 6.2
KL Rahul 3-41 6.4
Nicholas Pooran 4-48 7.3
AK Markram 5-109 15.2
Deepak Hooda 6-123 18.4

मुंबई की टीम में 2 बदलाव हुए

रोहित ने प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए। उन्होंने ईशान किशन और एडम मिलने को बाहर किया। उनकी जगह सौरभ तिवारी और नाथन कुल्टर-नाइल को टीम में शामिल किया है। वहीं, पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने टीम में एक बदलाव किया। उन्होंने चोटिल ओपनर मयंक अग्रवाल की जगह मनदीप सिंह को प्लेइंग-11 में शामिल किया। मयंक को गर्दन में मोच की शिकायत।

दोनों टीमें
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, नाथन कुल्टर-नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।
पंजाब किंग्स: लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्वोई और अर्शदीप सिंह।

हेड-टु-हेड
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 28 मैच खेले गए हैं। इनमें मुंबई टीम ने सबसे ज्यादा 15 मैच जीते हैं। वहीं, पंजाब किंग्स ने मुंबई के खिलाफ 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ऐसे में दोनों टीम के बीच अब तक करीब बराबरी का मुकाबला ही रहा है।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: दिल्ली कैपिटल्स के मालिक और हरभजन सिंह ने उठाया बड़ा सवाल; फ्लॉप Hardik Pandya, Ishan Kishan और Rahul Chahar को लेकर सिलेक्टर्स को घेरा

हाइएस्ट और लोएस्ट स्कोर
यदि हाइएस्ट स्कोर की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने अब तक पंजाब के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 223 रन बनाया है। वहीं, पंजाब टीम का मुंबई के खिलाफ 230 रन का हाइएस्ट स्कोर रहा है। वहीं, लोएस्ट स्कोर में मुंबई टीम ने ही पंजाब के खिलाफ बनाया है। यह 87 रन का स्कोर था। जबकि पंजाब ने मुंबई के खिलाफ 119 रन सबसे लोएस्ट स्कोर बनाया है।

MI vs PBKS Head to Head, Mumbai Indians vs Punjab Kings Match, MI vs PBKS LIVE Score, PBKS vs MI LIVE Updates, Punjab Kings vs Mumbai Indians LIVE Updates

Editors pick