Cricket
MI Playing XI vs KKR IPL 2021: रोहित शर्मा की वापसी तय, हार्दिक पंड्या को लेकर संशय बरकरार; Kolkata Knight Riders के खिलाफ ये हो सकती है Mumbai Indians की Playing XI

MI Playing XI vs KKR IPL 2021: रोहित शर्मा की वापसी तय, हार्दिक पंड्या को लेकर संशय बरकरार; Kolkata Knight Riders के खिलाफ ये हो सकती है Mumbai Indians की Playing XI

MI Playing XI vs KKR, Rohit Sharma, Hardik Pandya, Mumbai Indians playing XI, Kolkata Knight Riders, mi probable playing XI, mi vs kkr playing XI
MI Playing XI vs KKR IPL 2021: रोहित शर्मा की वापसी तय, हार्दिक पंड्या को लेकर संशय बरकरार; Kolkata Knight Riders के खिलाफ ये हो सकती है Mumbai Indians की Playing XI- आईपीएल के 14वें सीजन का 34वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच गुरुवार (23 सितंबर) को अबुधाबी में खेला जाएगा। मुंबई […]

MI Playing XI vs KKR IPL 2021: रोहित शर्मा की वापसी तय, हार्दिक पंड्या को लेकर संशय बरकरार; Kolkata Knight Riders के खिलाफ ये हो सकती है Mumbai Indians की Playing XI- आईपीएल के 14वें सीजन का 34वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच गुरुवार (23 सितंबर) को अबुधाबी में खेला जाएगा। मुंबई की नजर चेन्नई सुपरकिंग्स से मिली हार को भूलकर वापसी करने पर होगी। वहीं, कोलकाता की नजर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को हराने के बाद जीत के क्रम को बरकरार रखने पर होगी। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा की वापसी तय मानी जा रही है तो हार्दिक पंड्या के खेलने पर संशय बरकरार है। Rohit Sharma, Hardik Pandya, Mumbai Indians playing XI, Kolkata Knight Riders, mi probable playing XI, mi vs kkr playing XI- follow hindi.insidesport.in

MI Playing XI vs KKR IPL 2021:  हार्दिक पंड्या चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मामूली चोट के कारण मैच से चूक गए थे, लेकिन टीम प्रबंधन ने इस बात का खुलासा नहीं किया। टी20 विश्व कप नजदीक है और मुंबई एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है। हार्दिक की प्लेइंग इलेवन में वापसी महत्वपूर्ण है। हार्दिक अपनी लगातार चोट की समस्याओं और खराब फॉर्म के लिए सवालों के घेरे में हैं। उन्होंने आईपीएल 2021 फेज 1 में गेंदबाजी नहीं की और 7 मैचों में 8.66 की औसत से केवल 52 रन बनाए। अगर कोई और खिलाड़ी होता तो उसे बाहर कर दिया जाता। लेकिन वह हार्दिक पांड्या हैं, जो MI की टीम के अहम सदस्य हैं और कई बार मैच जिताया है।

ये भी पढ़ें- IPL 2021: RCB के खिलाफ जीत के हीरो रहे डेब्यूटेंट Venkatesh Iyer को Virat Kohli ने दिए बैटिंग टिप्स, Video हुआ वायरल

MI Playing XI vs KKR IPL 2021: अगर हार्दिक मैच में वापसी भी कर लेते हैं तो गेंदबाजी करेंगे या नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं है। हालांकि, InsideSport को बीसीसीआई के सूत्रों से पता चला है कि टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उन्हें गेंदबाजी करने के लिए कहा गया है। Rohit Sharma, Hardik Pandya, Mumbai Indians playing XI, Kolkata Knight Riders, mi probable playing XI, mi vs kkr playing XI- follow hindi.insidesport.in

दूसरी ओर, रोहित शर्मा के वापसी से अनमोलप्रीत सिंह को बाहर बैठना होगा। क्विंटन डीकॉक के साथ रोहित ओपनिंग करेंगे। हार्दिक अगर टीम में वापस आते हैं तो सौरभ तिवारी को बाहर बैठना होगा। हालांकि, उन्होंने चेन्नई के खिलाफ मैच में अर्धशतक लगाया था, लेकिन वह काफी नहीं था। टीम को हार का सामना करना पड़ा।

ये हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन:

क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या/सौरभ तिवारी, क्रुणाल पंड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।

Rohit Sharma, Hardik Pandya, Mumbai Indians playing XI, Kolkata Knight Riders, mi probable playing XI, mi vs kkr playing XI- follow hindi.insidesport.in

Editors pick