जानिए कौन हैं विराट कोहली की बड़ी बहन भावना कोहली ढिंगरा?

जानिए कौन हैं विराट कोहली की बड़ी बहन भावना कोहली ढिंगरा? : अपने शानदार प्रदर्शन दम पर विराट कोहली आज दुनिया के…

जानिए कौन हैं विराट कोहली की बड़ी बहन भावना कोहली ढिंगरा?
जानिए कौन हैं विराट कोहली की बड़ी बहन भावना कोहली ढिंगरा?

जानिए कौन हैं विराट कोहली की बड़ी बहन भावना कोहली ढिंगरा? : अपने शानदार प्रदर्शन दम पर विराट कोहली आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स में से एक हैं. भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली अक्सर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नजर आते हैं लेकिन उनकी बड़ी बहन भावना कोहली ढिंगरा को बहुत कम लोग जानते हैं.

कौन हैं भावना कोहली?

विराट और विकास की बहन भावना कोहली मेंस फैशन ब्रैंड one8Select की कोर मेंबर्स में से एक हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनके 85.9K फॉलोअर्स भी हैं. दिल्ली में जन्मीं और पली भावना ने अपनी पढ़ाई हंसराज मॉडल स्कूल और दौलत राम कॉलेज से की.

उनके इंस्टाग्राम पर देखें तो पता चलता है कि भावना एक खुशमिजाज इंसान हैं जिनको अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद है. वो दो बच्चों की मां हैं जिनका नाम मेहक और आयूष है. भावना के पति का नाम संजय ढिंगरा है. इनका परिवार अक्सर वेकेशन पर जाता है.

बड़ी बहन होने के नाते वो अक्सर विराट की चीयर करती हैं, वो उनकी तस्वीरें शेयर करती हैं.

भावना अपने बचपन की भी फोटो शेयर करती हैं जिसमें विराट बहुत छोटे हैं. उन्होंने एक फोटो शेयर की थी जिसमें विराट और उनकी मां सरोज हैं.

भावना ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की भी कुछ फोटो शेयर की थीं और उनके रिसेप्शन की भी तस्वीरे साझा की थीं.

Share This: