Cricket
MCC Life Members: Javagal Srinath और Harbhajan Singh को एमसीसी ने दी मानद आजीवन सदस्यता, लिस्ट में Alastair Cook और Jacques Kallis का भी नाम

MCC Life Members: Javagal Srinath और Harbhajan Singh को एमसीसी ने दी मानद आजीवन सदस्यता, लिस्ट में Alastair Cook और Jacques Kallis का भी नाम

MCC Life Members: Javagal Srinath और Harbhajan Singh को एमसीसी ने दी मानद आजीवन सदस्यता, लिस्ट में Alastair Cook और Jacques Kallis का भी नाम
MCC Life Members: मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने मंगलवार (19 अक्टूबर) भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) को 18 क्रिकेटरों के साथ मानद आजीवन सदस्यता दी है। लंदन स्थित एमसीसी को क्रिकेट नियमों का संरक्षक माना जाता है। हरभजन और श्रीनाथ का अंतरराष्ट्रीय करियर शानदार रहा है। […]

MCC Life Members: मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने मंगलवार (19 अक्टूबर) भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) को 18 क्रिकेटरों के साथ मानद आजीवन सदस्यता दी है। लंदन स्थित एमसीसी को क्रिकेट नियमों का संरक्षक माना जाता है। हरभजन और श्रीनाथ का अंतरराष्ट्रीय करियर शानदार रहा है। हरभजन के नाम 103 टेस्ट में 417 विकेट दर्ज हैं। श्रीनाथ ने वनडे में 315 और टेस्ट में 236 विकेट लिए हैं।

MCC Life Members: हरभजन (Harbhajan Singh) टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों में तीसरे नंबर पर हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में उन्होंने 700 से ज्यादा विकेट लिए हैं। श्रीनाथ (Javagal Srinath) अभी आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के एलीट पैनल (शीर्ष स्तर) के मैच रेफरी है। वे भारत के महान तेज गेंदबाजों में शामिल हैं।

एमसीसी ने अपने बयान में कहा, ‘‘इस साल की सूची में 12 टेस्ट खेलने वाले देशों में से आठ को प्रतिनिधित्व दिया गया है, जिसमें आधुनिक खेल के कुछ सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी भी शामिल है।’’ भारत के दो खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के चार-चार खिलाड़ियों को यह सम्मान दिया गया है। इसमें वेस्टइंडीज के तीन, ऑस्ट्रेलिया के दो और न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे तथा श्रीलंका के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2021: पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर ने कहा- Team India के साथ सेमीफाइनल में जाएगी Pakistan की टीम, ये दो टीमें भी हो सकती हैं शामिल

MCC Life Members-Alastair Cook: इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक (Alastair Cook) के अलावा इयान बेल और मार्कस ट्रेस्कोथिक को आजीवन सदस्यता का सम्मान मिला है। इन तीनों ने मिलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 39,000 से अधिक रन बनाए है। इस सूची में चौथा नाम महिला विकेटकीपर बल्लेबाज साराह टेलर का है।

MCC Life Members, Javagal Srinath, Harbhajan Singh, Honorary Life Membership, MCC, Alastair Cook, Jacques Kallis

दक्षिण अफ्रीका के जिन दिग्गजों को मानद आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया है उसमें हाशिम अमला, हर्शल गिब्स, जॉक कैलिस (Jacques Kallis) और मोर्ने मोर्कल शामिल हैं। Jacques Kallis को ऑलटाइम ग्रेट ऑलराउंडर माना जाता है। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया से महिला बल्लेबाज एलेक्स ब्लैकवेल और कलात्मक बल्लेबाज डेमियन मार्टिन शामिल हैं। इयान बिशप, शिवनारायण चंद्रपॉल और रामनरेश सरवन इसमें वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

MCC Life Members: टेस्ट क्रिकेट में 433 विकेट लेने वाले श्रीलंका के रंगना हेराथ को भी मानद आजीवन सदस्यता दी गई है। आजीवन सदस्यता का सम्मान पाने वालों में न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर सारा मैकग्लाशन और जिम्बाब्वे के हरफनमौला ग्रांट फ्लावर भी शामिल हैं।

Also Read: T20 World Cup: First Day, First Show, MS Dhoni delivers super hit show as mentor for Team India, check out

Editors pick