Cricket
Marnus Labuschagne: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने पिता बनने का बाद सोशल मीडिया पर फोटो की शेयर, कैप्शन में लिखी कि…Check Out

Marnus Labuschagne: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने पिता बनने का बाद सोशल मीडिया पर फोटो की शेयर, कैप्शन में लिखी कि…Check Out

Marnus Labuschagne: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने पिता बनने का बाद सोशल मीडिया पर फोटो की शेयर, कैप्शन में लिखी कि…Check Out
Marnus Labuschagne: ऑस्ट्रेलियाई (Australia) दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) हाल ही में पिता बने है और आज उन्होंने अपनी खुशी लोगों के बीच साझा की है। लाबुशेन और रिबका (Rebekah) अपने बच्चे को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे है। दोनों स्टार्स पहली बार माता-पिता (Marnus Labuschagne First Baby) बनने के बाद काफी खुश […]

Marnus Labuschagne: ऑस्ट्रेलियाई (Australia) दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) हाल ही में पिता बने है और आज उन्होंने अपनी खुशी लोगों के बीच साझा की है। लाबुशेन और रिबका (Rebekah) अपने बच्चे को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे है। दोनों स्टार्स पहली बार माता-पिता (Marnus Labuschagne First Baby) बनने के बाद काफी खुश दिख रहे है। मार्नस ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी वाइफ और अपने बच्चे के साथ एक फैंस के बीच एक फोटो साझा की है और साथ ही एक कैप्शन भी दिया है। IND vs AUS से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

आपको बता दें कि मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि 20 सितंबर को हमारे बच्चे ने दुनिया में कदम रखा है इसलिए मैं और बेक अपने बैबी के लिए काफी उत्साहित है हम अपने बच्चे हैली ग्रेस लाबुशेन के स्वागत करने के लिए भी काफी उत्साहित है, ये मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण समय है। बता दें कि लोग इनकी इस तस्वीर को काफी पसंद भी कर रहे है।

आपको बता दें कि हाल ही में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आज आखिरी मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) इस सीरीज का हिस्सा नहीं है। बता दें कि मार्नस ने अपने टी20 करियर में अब तक केवल 1 मैच ही खेला है।

मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को भले ही टी20 मे मौका नहीं मिला है लेकिन उनका टेस्ट और वनडे करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने टेस्ट करियर में अब तक 28 मुकाबलों में 54.02 की औसत से 2539 रन बने है। इसके साथ इनके नाम सात शतक और एक दोहरा शतक भी है। इनके वनडे करियर की बात करे तो उन्होंने 24 मैच में 31.91 की औसत से 734 रन बनाए है और इनके नाम वनडे क्रिकेट में एक शतक भी है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick