Cricket
Aaron Finch ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चेताया, ‘आगामी दौरे से हटने वाले कई खिलाड़ी टी20 विश्व कप टीम से बाहर हो सकते हैं’

Aaron Finch ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चेताया, ‘आगामी दौरे से हटने वाले कई खिलाड़ी टी20 विश्व कप टीम से बाहर हो सकते हैं’

आगामी दौरे से हटने वाले कई खिलाड़ी टी20 विश्व कप टीम से बाहर हो सकते हैं: फिंच
Aaron Finch ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चेताया, ‘आगामी दौरे से हटने वाले कई खिलाड़ी टी20 विश्व कप टीम से बाहर हो सकते हैं’ – ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर प्रारूपों के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने शुक्रवार को कहा कि वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के आगामी दौरे से हटने वाले खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप की टीम […]

Aaron Finch ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चेताया, ‘आगामी दौरे से हटने वाले कई खिलाड़ी टी20 विश्व कप टीम से बाहर हो सकते हैं’ – ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर प्रारूपों के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने शुक्रवार को कहा कि वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के आगामी दौरे से हटने वाले खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप की टीम चयन के दौरान ‘वास्तविक तौर पर’ अनदेखा किया जा सकता है.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने वाले देश के सात टॉप खिलाड़ियों डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस और डेनियल सैम्स ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के आगामी दौरे पर जाने वाली टीम से विभिन्न कारणों से हटने का ऐलान किया.

हालांकि पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को कोहनी में चोट के कारण विश्राम दिया गया है.

फिंच ने कहा कि आगामी दौरों से हटने वाले खिलाड़ियों के लिए अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की टीम से बाहर होने का वास्तविक खतरा है क्योंकि अन्य खिलाड़ी इसके लिए अपना दावा पेश कर सकते हैं.

फिंच ने कहा, “हां बहुत वास्तविक संभावना है (टी 20 विश्व कप से बाहर होने के लिए). आपको मौजूदा लय को देखना होगा और आप उन लोगों को चुनेंगे जो अच्छा खेल रहे हैं. इस दौरे पर जाने वाले खिलाड़ियों के पास टीम में जगह बनाने का मौका होगा.”

उन्होंने क्रिकेट डॉट एयू डॉट कॉम से कहा, “अच्छे अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन को नजरअंदाज करना वास्तव में मुश्किल होगा. तो हाँ, बिल्कुल, कुछ खिलाड़ियों के लिए प्रदर्शन में सुधार कर टीम में जगह पक्की करने का मौका होगा.”

ऑस्ट्रेलियाई टीम सोमवार को वेस्टइंडीज के दौरे पर रवाना होगी.

नोट – भाषा

ये भी पढ़ें – Australia tour of Bangladesh: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करने के लिए तैयार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, खेले जा सकते हैं 5 टी20 मैच

Editors pick