Cricket
Malahide Cricket Club Ground Pitch Report IND vs IRE 1st T20: देखें डबलिन के ग्राउंड की पिच रिपोर्ट, टी20 रिकॉर्ड, भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20

Malahide Cricket Club Ground Pitch Report IND vs IRE 1st T20: देखें डबलिन के ग्राउंड की पिच रिपोर्ट, टी20 रिकॉर्ड, भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20

Malahide Cricket Club Ground Pitch Report IND vs IRE 1st T20: India vs Ireland
Malahide Cricket Club Ground Pitch Report IND vs IRE 1st T20: भारत और आयरलैंड (India vs Ireland) के बीच पहला टी20 मुकाबला डबलिन (Dublin) के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर खेला जाएगा। बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या और एंड्रू बलबिरनी आमने सामने होंगे। चलिए आपको डबलिन के इस ग्राउंड की पिच रिपोर्ट बताते हैं, साथ में यहां […]

Malahide Cricket Club Ground Pitch Report IND vs IRE 1st T20: भारत और आयरलैंड (India vs Ireland) के बीच पहला टी20 मुकाबला डबलिन (Dublin) के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर खेला जाएगा। बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या और एंड्रू बलबिरनी आमने सामने होंगे। चलिए आपको डबलिन के इस ग्राउंड की पिच रिपोर्ट बताते हैं, साथ में यहां खेले गए पिछले मैचों की डिटेल और टी20 रिकार्ड्स के बारे में बताते हैं।

IND vs IRE 1st T20 Schedule : पहले टी20 का शेड्यूल

  • मैच – 2 मैचों की सीरीज का पहला मैच
  • तारीख – 26 जून 2022
  • समय – रात 9 बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)
  • स्थान – मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड

India vs Ireland 1st T20 Pitch Report, T20 Records: पिछला टी20 रिकार्ड्स

यहां पर पहला मैच 2015 में खेला गया तो आखिरी मैच जुलाई 2021 में आयोजित हुआ था। भारतीय क्रिकेट टीम ने भी इससे पहले इस ग्राउंड पर 2 मैच खेले, और दोनों में टीम ने जीत दर्ज की। इस ग्राउंड पर इससे पहले 19 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। आयरलैंड खुद इस ग्राउंड पर सिर्फ 2 मैच जीत सकी है, जबकि 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा।

  • सर्वाधिक स्कोर – 252/3 – स्कॉटलैंड ने नेथरलैंड के खिलाफ
  • दूसरा सर्वाधिक स्कोर – 213/4 – भारत ने आयरलैंड के खिलाफ
  • तीसरा सर्वाधिक स्कोर – 208/5 – भारत ने आयरलैंड के खिलाफ
  • न्यूनतम सर्वाधिक – 70 – आयरलैंड भारत के खिलाफ

Malahide Cricket Club Ground Pitch Report IND vs IRE 1st T20: पिच रिपोर्ट

स्टेडियम के चारो तरफ बड़े बड़े स्टैंड्स नहीं होने की वजह से हवाएं यहां गेंद को स्विंग दिलाने में मदद करती है। लेकिन हरी भरे इस मैदान पर बल्लेबाज खूब रन बटौरते हैं। बल्लेबाजी के लिए पिच बहुत अच्छी है, लेकिन चालाक गेंदबाजी से यहां विकेट चटकाई जा सकती है। कहने का मतलब हवा को ध्यान में रखते हुए स्विंग प्राप्त की जा सकती है।

यहां एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. यहां शुरूआती 3 बड़े टी20 स्कोर में 2 भारत के हैं, जिसका विवरण ऊपर दिया गया है। वहीं भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते ही यहां का लोवेस्ट स्कोर 70 है, जो आयरलैंड ने भारत के खिलाफ बनाया था।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick